विस्तार
बीबीएयू में शुक्रवार को दिनभर धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा। छात्रों का एक गुट गत 26 जनवरी को संघमित्रा महिला हॉस्टल में समाजशास्त्र की एक छात्रा द्वारा बाबा साहेब के चित्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गया।
एसएफआई बीबीएयू इकाई के सदस्य, बापसा व एयूडीएसयू के छात्रों संग धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा एबीवीपी से जुड़ी हुई है। मौके पर पहुंचकर प्रॉक्टर बीबी मलिक व विवि प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे वार्ता की लेकिन हल नहीं निकला। देर रात तक धरना जारी रहा और इस दौरान आजादी के नारे भी लगे। छात्रा पर कार्रवाई की मांग लेकर छात्र छात्रा देर रात तक डटे रहे। प्रॉक्टर प्रो. बीबी मलिक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को समझाने का बहुत प्रयास किया गया। इस मामले में संबंधित छात्राओं के परिवारीजनों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।
वहीं, छात्रों के एक अन्य गुट ने यूपीएससी कोचिंग में अनुभवी व नियमित शिक्षकों की मांग, लाइब्रेरी एक्सेस व लाइब्रेरी समय सीमा बढ़ाने, यूपीएससी से संबंधित पुस्तकें व समाचार पत्र उपलब्ध कराने, कोचिंग की देखरेख के लिए एक नियमित कार्यकर्ता की तैनाती और संबंधित छात्र छात्राओं से सुझाव लेने की मांग की। इस पर विवि प्रशासन ने एक हफ्ते का समय मांगा।