लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow News: Accused of throwing Babasaheb's picture on a girl student in BBAU, students sitting on dharna

lucknow News : बीबीएयू में छात्रा पर बाबासाहेब का चित्र फेंकने का आरोप, धरने पर बैठे छात्र

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Sat, 28 Jan 2023 12:19 AM IST
सार

छात्राओं का आरोप है कि समाजशास्त्र विभाग की एक छात्रा ने इस चित्र को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद अन्य छात्राएं उससे बहस करने लगीं। छात्रावास में लड़कियां उस छात्रा पर हमलावर भी हुईं। यह छात्रा एबीवीपी से जुड़ी बताई जा रही है।

bbau
bbau

विस्तार

बीबीएयू में शुक्रवार को दिनभर धरना प्रदर्शन का दौर जारी रहा। छात्रों का एक गुट गत 26 जनवरी को संघमित्रा महिला हॉस्टल में समाजशास्त्र की एक छात्रा द्वारा बाबा साहेब के चित्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गया। 



एसएफआई बीबीएयू इकाई के सदस्य, बापसा व एयूडीएसयू के छात्रों संग धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रा एबीवीपी से जुड़ी हुई है। मौके पर पहुंचकर प्रॉक्टर बीबी मलिक व विवि प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे वार्ता की लेकिन हल नहीं निकला। देर रात तक धरना जारी रहा और इस दौरान आजादी के नारे भी लगे। छात्रा पर कार्रवाई की मांग लेकर छात्र छात्रा देर रात तक डटे रहे। प्रॉक्टर प्रो. बीबी मलिक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को समझाने का बहुत प्रयास किया गया। इस मामले में संबंधित छात्राओं के परिवारीजनों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा।


वहीं, छात्रों के एक अन्य गुट ने यूपीएससी कोचिंग में अनुभवी व नियमित शिक्षकों की मांग, लाइब्रेरी एक्सेस व लाइब्रेरी समय सीमा बढ़ाने, यूपीएससी से संबंधित पुस्तकें व समाचार पत्र उपलब्ध कराने, कोचिंग की देखरेख के लिए एक नियमित कार्यकर्ता की तैनाती और संबंधित छात्र छात्राओं से सुझाव लेने की मांग की। इस पर विवि प्रशासन ने एक हफ्ते का समय मांगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;