विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: flight to Delhi was ready to take off, young man reached runway

Lucknow : सुरक्षा में बड़ी चूक, उड़ान भरने को तैयार थी दिल्ली की फ्लाइट, रनवे पर पहुंचा युवक

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 29 May 2023 05:56 AM IST
सार

कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने युवक को पकड़ कर सरोजनीनगर पुलिस को सौंप दिया।

Lucknow: flight to Delhi was ready to take off, young man reached runway
amausi airport

विस्तार
Follow Us

अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। दिल्ली की फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार ही थी कि वाराणसी निवासी सादिक हुसैन रनवे पर पहुंच गया। कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने युवक को पकड़ कर सरोजनीनगर पुलिस को सौंप दिया। उसके पास बोर्डिंग पास, विजिटर पास कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर किया। शांतिभंग की कार्रवाई कर उसको जेल भेजा।



शुक्रवार शाम करीब 6 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की सुरक्षा को भेदते हुए सादिक हुसैन नाम का युवक रनवे के एप्रेन नंबर-8 के पास जा पहुंचा। एप्रेन कंट्रोल रूम ने युवक को देखा और सीआईएसएफ को सूचना दी। सीआईएसएफ ने तत्काल युवक को हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को सौंपा। जिस वक्त युवक रनवे पर पहुंचा था उस दौरान दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट संख्या आईएडी-773 व इंडिगो की 6ई-2252 उड़ान भरने वाली थीं। 


ऐसे में सुरक्षा की ये चूक बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी। सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि सादिक ने पूछताछ के दौरान अपने को वाराणसी के विशेशरगंज का निवासी है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्या के मुताबिक युवक पर वायुयान अधिनियम-1934 की धारा 11 ए और घुसपैठ की धारा 447 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चूंकि इसमें सात साल से कम की सजा है। इसलिए उस पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की गई है।

विजिटर स्टाफ गेट से टर्मिनल में हुआ दाखिल
सादिक हुसैन ने सुरक्षाकर्मियों को कई जगह चकमा दिया। वह डोमेस्टिक टर्मिनल टी-2 के विजिटर स्टाफ गेट से टर्मिनल में दाखिल हुआ। इसके बाद चेकिंग स्टाफ को चकमा देते हुए बोर्डिंग गेट पार कर गया और एप्रेन वे की तरफ चला गया।

मोबाइल में मिली सेल्फी, दावे पर उठे सवाल, एजेंसियां सक्रिय
तफ्तीश में सामने आया कि सादिक के पिता रिटायर्ड होमगार्ड हैं। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसका कहना था कि दिल्ली की ट्रेन छूटने की वजह से वह एयरपोर्ट पर प्लेन देखने व फोटो खींचने पहुंचा था। जब तहकीकात हुई तो पता चला कि वह पहले सऊदी जा चुका है। ऐसे में सवाल है कि वो ये तर्क क्यों दे रहा है कि उसे प्लेन देखना व फोटो खींचना था, क्योंकि ये बात उसके लिए नई नहीं थी। इसी बात पर सबसे अधिक शक गहराया है। उसके मोबाइल में वहां की सेल्फी मिली है। प्रकरण में आईबी, मिलिट्री इंटेलीजेंस भी सक्रियता से जांच कर रही हैं।

मेडिकल दस्तावेजों की जांच
पूछताछ में सादिक ने बताया कि उसी मानसिक हालत ठीक नहीं है। इस बारे में जब जांच अधिकारियों ने उसके पिता से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले सादिक के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उसका थोड़ा मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। जांच एजेंसी इससे संबंधित मेडिकल दस्तावेज मांगकर तफ्तीश कर रही हैं।
विज्ञापन

एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी की तरफ से युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था। केस दर्ज किया गया है। अन्य जांच एजेंसी भी तफ्तीश कर रही हैं। वाराणसी में जांच कराई गई जहां पर युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। गहनता से छानबीन जारी है।
- विनीत जायसवाल, डीसीपी साउथ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें