लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   lantrani kavi sammelan in Lucknow.

लंतरानी उत्सव: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिला पत्नी भक्त सम्मान, हास्य कुर्सी पर बैठाकर पूछे गए मजाकिया सवाल

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: लखनऊ ब्यूरो Updated Sun, 02 Apr 2023 05:09 PM IST
सार

लंतरानी हास्य उत्सव 2023 में उप मुख्यमंत्री से मजाकिया सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही जवाब दिया। इसके लिए उन्हें हास्य कुर्सी पर बैठाया गया और फिर सवाल किए गए।

lantrani kavi sammelan in Lucknow.
कार्यक्रम में मौजूद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व अन्य। - फोटो : amar ujala

विस्तार

साहित्यगंधा के तत्वावधान में लंतरानी हास्य उत्सव 2023 का आयोजन शनिवार शाम लोहिया पार्क में किया गया। कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब आनंदित किया। इस दौरान किसी को पत्नी भक्त तो किसी को जोरू का गुलाम और पत्नी का पिछलग्गू जैसे सम्मान से नवाजा गया।



शिखा श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना से शुरूआत की। जमुना प्रसाद उपाध्याय ने पढ़ा- तू पुरवा की रवानी भूल जाता..वो चूनर धानी धानी भूल जाता...ठहरता गांव में चार दिन आकर...तो सारी लंतरानी भूल जाता...। उन्होंने जब सुनाया, यहां वारंट है, कुर्की है एनकाउंटर का डर है, अगर गुंडे सियासत में न जाएं तो कहां जाएं...तो श्रोताओं की खूब तालियां मिलीं। मध्य प्रदेश से आए कवि संदीप शर्मा ने सुनाया- लगता है इस देश में आजादी ढंग की नहीं है, घर भी कैसे जाएं..लुगाई ढंग की नहीं है। भारत में बसों के रिजर्वेशन सिस्टम पर भी कटाक्ष किया।


सर्वेश अस्थाना ने अंधे भिखारी को जैसे ही मैं नजर आया...उसने अपनी आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया...सुनाकर खूब हंसाया। डॉ. श्लेष गौतम ने सुनाया- जिन्हें चंदन समझता था धधकती आग बन बैठे, वो जिनसे प्यास बुझनी थी मिले तो झाग बन बैठे। कटनी से आए मनोहर मनोज ने एक नेता के अंतिम संस्कार का वर्णन करते खूब गुदगुदाया। जगजीवन मिश्रा, मुकुल महान ने भी श्रोताओं को खूब हंसाया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नम्रता पाठक, एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हास्य कुर्सी पर बैठे उप मुख्यमंत्री
स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक को हास्य कुर्सी पर बैठाकर सवाल जवाब किए। सर्वेश अस्थाना के सवालों के साथ ब्रजेश पाठक के जवाब ने लोगों की खूब तालियां बटोरीं। उनसे पूछा गया कि आलिया भट्ट और अनिल कुमार डूब रहे हों.. तो वे किसे बचाएंगे? दुबग्गा और हुसड़िया का अर्थ बताइए जैसे सवाल पूछे। हुसड़िया का नाम बदलने के सवाल पर बोले कि वहां किसी बड़े महापुरुष की मूर्ति लगवा देंगे। सर्वेश अस्थाना ने कहा कि वहां मैं रहता हूँ...इस पर ब्रजेश पाठक तपाक से बोले कई जिंदा लोगों की मूर्ति लगी है, एक और सही..वहां आपकी मूर्ति लगवा देंगे। एक अन्य प्रश्न पूछा गया कि आप पत्नी से प्रेम करते हैं, यदि हां तो किसकी.. अपनी शब्द का प्रयोग नहीं करना है। इस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि स्वास्थ्य विभाग घर-घर दवाई भिजवाए...जब पिज्जा भेज सकते हैं तो दवाई क्यों नहीं। हम इस पर काम कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बने पत्नी भक्त
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्नी भक्त सम्मान दिया गया। वहीं, जोरू का गुलाम अवाॅर्ड मुकेश बहादुर सिंह और पत्नी का पिछलग्गू अवाॅर्ड सेंट जोसेफ के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल को दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed