लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Irregularity in counseling of NEET 2022: 15 students got admission in BDS with wrong reservation certificate

नीट 2022 की काउंसिलिंग में गड़बड़ी : 15 छात्रों ने गलत आरक्षण प्रमाण पत्र से लिया बीडीएस में दाखिला

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Fri, 02 Dec 2022 11:00 AM IST
सार

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा नीट-2022 की काउंसिलिंग में पहले चरण में दाखिला लेने वाले छात्रों के सभी प्रमाण पत्रों की नए सिरे से जांच कराई गई। इस दौरान 15 छात्रों का प्रमाण पत्र दूसरे राज्य का मिला।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार

उत्तर प्रदेश में नीट 2022 की काउंसिलिंग में गड़बड़ी मिली है। बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) में 15 छात्रों ने गलत आरक्षण प्रमाण पत्र के जरिये दाखिला ले लिया है। जांच में मामला पकड़ में आने के बाद इन सभी का दाखिला रद्द कर दिया गया है। अब दूसरे राउंड में दाखिला लेने वाले छात्रों के भी प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है।



आयुष कॉलेजों में सत्र 2021 में हुए दाखिले में हेराफेरी सामने आने के बाद काउंसिलिंग में फूंक-फूंक कर कदम रखा जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा नीट-2022 की काउंसिलिंग में पहले चरण में दाखिला लेने वाले छात्रों के सभी प्रमाण पत्रों की नए सिरे से जांच कराई गई। इस दौरान 15 छात्रों का प्रमाण पत्र दूसरे राज्य का मिला। इन सभी ने निजी कॉलेजों में दाखिला लिया था। छात्रों को नोटिस जारी किया गया। इन्हें प्रमाण पत्रों के सुधार के लिए 22 नवंबर को महानिदेशालय बुलाया गया। इनमें से सिर्फ तीन छात्र महानिदेशालय आए, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दे सके। वहीं बाकी छात्रों ने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में इनका दाखिला निरस्त कर दिया गया है।


यहां-यहां हुआ दाखिला निरस्त
शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा के चार, आईटीएस डेंटल कॉलेज के दो ग्रेटर नोएडा और गोजियाबाद के दो, आईडीएसटी मोदी नगर का एक, एफएच मेडिकल कॉलेज आगरा के चार, केडी डेंटल कॉलेज मथुरा के दो छात्रों का दाखिला निरस्त हुआ है।

काउंसिलिंग के बाद प्रमाण पत्रों की जांच की गई। छात्रों को सुधार का मौका भी दिया गया, लेकिन चार छात्रों को छोड़कर अन्य ने फोन भी नहीं उठाया। जो चार लोग आए थे, उनके भी प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिला नहीं दिया जा सकता था। ऐसे में इन सभी 15 छात्रों के दाखिले रद्द कर दिए गए हैं।
- श्रुति सिंह, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;