चारबाग रेलवे स्टेशन पर रविवार से एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाई गई इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब स्टेशन परिसर के अंदर गाड़ी से आने पर दस मिनट के बाद पार्किंग चार्ज देना होगा। इधर-उधर गाड़ियों को खड़ी करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। कैमरों से इसकी निगरानी की जाएगी। रेल आरक्षण केंद्र से पार्सल घर और लखनऊ जंक्शन के सामने हनुमान मंदिर पर एंट्री व एग्जिट बनाए गए हैं। हैंड हेल्ड डिवाइस से स्लिप बनने के दस मिनट के भीतर बाहर निकलने पर वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि इस अवधि के बाद पार्किंग शुल्क देना होगा। हालांकि, पार्किंग का विधिवत उद्घाटन 9 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा।
ये होगा पार्किंग शुल्क :
20 रुपये दो घंटे के लिए
30 रुपये दो से छह घंटे के लिए
40 रुपये छह से 12 घंटे के लिए
60 रुपये 12 से 24 घंटे केलिए।