माल इलाके में स्कूल परिसर में चार दिन पहले घायल अवस्था में मिले कक्षा चार के छात्र शनि की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
छात्र की मां ने थाने में तहरीर देकर प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हादसे से सहमे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। तीन भाइयों व एक बहन में शनि सबसे छोटा था।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक, बसंतपुर के मजरे जगदीशपुर गांव निवासी सर्वेश की पत्नी पूनम ने बताया कि बेटा शनि (10) प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था।
22 नवंबर की सुबह नौ बजे वह स्कूल गया था, जहां सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया था। आरोप है कि काफी देर तक वह जख्मी अवस्था में पड़ा रहा।
इस दौरान प्रधानाध्यापक व किसी शिक्षक ने न तो उसका इलाज कराया और न ही परिवार को सूचना दी।
बेटे के दोस्तों की सूचना पर स्कूल पहुंचकर शनि को दुबग्गा स्थित एशियन अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान शनिवार शाम को छात्र ने दम तोड़ दिया।
इंस्पेक्टर के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कटियार ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।