लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   In view of the Lok Sabha elections, CM Yogi held meeting with ministers and officers

Mission Election : चुनाव मैदान के कील-कांटे दुरुस्त करने में जुटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 29 Jan 2023 01:33 AM IST
सार

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सांसदों व विधायकों के साथ मंडलवार संवाद पूरा करने के बाद बाद शनिवार को मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा बैठक की।

file pic.....
file pic.....

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों से पहले चुनावी मैदान के कील कांटे दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सांसदों व विधायकों के साथ मंडलवार संवाद पूरा करने के बाद बाद शनिवार को मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा बैठक की। उन्होंने वित्तीय स्वीकृतियों की समीक्षा के साथ ही फील्ड की स्थिति में सुधार के लिए विस्तृत निर्देश दिए। जिलों में अफसरों व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय के लिए हर महीने बैठकों की व्यवस्था बना दी है।



सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री को सांसदों और विधायकों से सबसे ज्यादा शिकायतें ऊर्जा विभाग से संबंधित मिली थीं। मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी है कि वसूली के नाम पर उत्पीड़न स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बिलिंग व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। फीडबैक में यह बात भी सामने आई कि कई जिलों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय की कमी है। मुख्यमंत्री ने फील्ड में तैनात मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी व सीडीओ जैसे अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने हर महीने जनप्रतिनिधियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा का भी निर्देश दे दिया। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा के साथ नगर विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों को जमीनी व्यवस्थाओं में सुधार के  निर्देश दिए हैं। 


उद्योग बंधु की नियमित व व्यापारियों के साथ हर महीने बैठक
मुख्यमंत्री ने उद्योग बंधु की नियमित बैठक के निर्देश दिए हैं। वहीं व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हर महीने व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक होगी। यह बैठक उद्योग विभाग आयोजित करेगा।

युवाओं और रोजगार पर रहेगा सरकार का फोकस 
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार युवाओं पर फोकस करेगी। युवाओं को साधने के लिए हर जिले में उनसे संवाद के साथ रोजगार और स्वरोजगार की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने रोजगार के मोर्चे पर प्रतिबद्धता दिखाते हुए आगामी दो माह में सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। विपक्षी दल बेरोजगारी को मुद्दा बनाने की कोशिश करते रहे हैं। सीएम ने सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरण अभियान को आगे बढ़ाने के साथ विधानसभा क्षेत्रवार रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगारी के मुद्दे की धार कुंद करने की रणनीति बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभारी मंत्री युवाओं से संवाद बनाएं।

जिलों में प्रभारी मंत्री तैनात किए
प्रदेश सरकार ने जिलों में प्रभारी मंत्री तैनात कर दिए हैं। योगी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में जिलों की प्रभार व्यवस्था में कई तरह के प्रयोग के बाद पुरानी व्यवस्था के अनुरूप प्रभारी मंत्रियों की तैनाती भी कर दी है। दोनों उप मुख्यमंत्री किसी भी जिले के प्रभारी मंत्री नहीं बनाए गए हैं। संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को गोरखपुर और लखनऊ का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। 

योगी सरकार 2.0 गठन के बाद मंत्री समूह गठित कर उन्हें एक-एक संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अलग-अलग मंत्री समूह ने तीन चरण में संभागों का दौरा किया। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बीच 25-25 जिलों के भ्रमण का प्रयोग सामने आया। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की तैनाती का एलान किया। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री एक साल के लिए नियुक्त किए गए हैं। बताते चलें आगामी दिनों में सभी जिलों में जिला योजना समिति की बैठक होनी है। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री करते हैं।
विज्ञापन

प्रभारी मंत्री जिलों में 24 घंटे बिताएं 
मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को उनके जिले का नियमित दौरा करने और जिले में कम से कम 24 घंटे बिताने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलों के दौरों के दौरान होने वाली बैठकों में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जनता से सीधा संवाद करने, तहसील या विकास खंड का औचक निरीक्षण करने, दलित या मलिन बस्ती में सहभोज भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करने, कानून-व्यवस्था की समीक्षा के साथ महिला सुरक्षा, एससी-एसटी के प्रकरणों में अभियोजन की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

कौन कहां प्रभारी
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या और आजमगढ़, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को गोंडा और मऊ, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को मुरादाबाद और बाराबंकी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को लखमीपुर खीरी और सुल्तानपुर, मत्स्य मंत्री संजय निषाद को बहराइच और औरेया, आबकारी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ एवं बलरामपुर का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। वहीं महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को रायबरेली, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरिश चंद्र यादव को आंबेडकर नगर एवं अमेठी, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर को रामपुर एवं हरदोई, परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह को उन्नाव एवं देवरिया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह को सीतापुर जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है।

योगी को गोरखपुर, आगरा और लखनऊ मंडल का प्रभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक प्रदेश के 6-6 मंडलों का प्रभार संभालेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास आगरा, गोरखपुर, देवीपाटन, लखनऊ, बस्ती और बरेली मंडल का प्रभार रहेगा वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को  आजमगढ़, बनारस, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़ और सहारनपुर मंडल का प्रभारी बनाया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को कानपुर, झांसी, चित्रकूट, प्रयागराज मिर्जापुर और अयोध्या मंडल का प्रभार सौंपा गया है। सीएम और डिप्टी सीएम के पास करीब-करीब 25-25 जिलों की जिम्मेदारी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;