लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Husband and wife found dead in Balrampur Dehat Kotwali.

Balrampur: घर में मृत मिली पत्नी, पति का शव 200 मीटर दूर खेत में पेड़ से लटकते हुए मिला

संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर Published by: ishwar ashish Updated Sat, 25 Mar 2023 03:39 PM IST
सार

बलरामपुर देहात कोतवाली के एक गांव में पति-पत्नी के शव मिले हैं। दोनों की मौत कैसे हुई मामले की जानकारी की जा रही है। घटना से परिवार में चीखपुकार मच गई।

Husband and wife found dead in Balrampur Dehat Kotwali.
बलरामपुर के बलुआ गांव में एकत्र लोग। - फोटो : amar ujala

विस्तार

कोतवाली देहात के बुलआ गांव में शनिवार को एक ह्दय विदारक घटना सामने आई है। बरामदे के कमरे में सो रही महिला मृत अवस्था में मिली है। जबकि पति का शव घर से 200 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में पेड़ से लटकता मिला है। मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



बलुआ गांव निवासी नासरीन ने बताया कि उसके अब्बू हनीफ उर्फ ननकू 60 व अम्मी जुबैदा 55 शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद बाहर के बरामदे में बने कमरे में सो रहे थे। रात में दो बजे सहरी के लिए उठने के बाद जब वह मां को जगाने गई तो उसकी मां मृत मिली। चादर से उन्हें ढक दिया गया था। अब्बू उस वक्त नहीं थे। यह देख वहां पर चीख पुकार मच गई। अब्बू का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। कुछ देर में लोगों ने बताया कि घर से 200 मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में पेड़ से अब्बू का शव लटका मिला है।


ये भी पढ़ें - योगी@2.0 : उपलब्धियां, उम्मीदें और चुनौतियां ; एक साल, रिकॉर्ड अनेक, चुनौतियां भी कम नहीं, कुछ पार, कई बरकरार

ये भी पढ़ें - योगी सरकार के छह साल: मुख्यमंत्री बोले- यूपी की पहचान अब उपद्रवी नहीं उत्सव हैं


उसने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। वारदात कैसे हुई, यह पता नहीं है। उसका कहना है कि वह अंदर के कमरे में सो रही थी। इस वजह से पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों से अलग-अलग बात की है।

कोतवाल देहात राज कुमार सरोज ने बताया कि वैसे तो परिजनों ने कोई कारण नहीं बताया है। हालांकि गांव के लोग पति पत्नी के बीच कहासुनी की बात बता रहे हैं। अभी  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है कि वारदात की असली वजह क्या है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed