लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Head of a student shaved in school in Ambedkar nagar.

Ambedkar Nagar: बच्चे का सिर मुंडवाकर स्कूल में दी गई तालिबानी सजा, विद्यालय प्रबंधक ने दिया जवाब

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबेडकरनगर Published by: ishwar ashish Updated Thu, 09 Feb 2023 12:18 PM IST
सार

कक्षा एक का छात्र मिलिट्री कट बाल कटवाकर स्कूल पहुंचा तो प्रबंधन ने उसे तालिबानी सजा सुनाई। स्कूल परिसर में उसे दंडित किया गया। पिता ने मामले पर पुलिस में शिकयत दर्ज कराई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

मिलिट्री कट बाल बनवाकर स्कूल पहुंचने पर बाल मुड़वा कर तालिबानी सजा दे दी गई। पिता ने पुलिस में शिकायत कर दी है जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। प्रकरण सम्मनपुर थाना क्षेत्र के नबी हसन इंटर कॉलेज कुर्की बाजार से जुड़ा है। वहां बुधवार को पढ़ने गए कक्षा एक के छात्र शिवांश पुत्र रविंद्र के बाल विद्यालय प्रबंधक ने महज इसलिए मुड़वा दिया क्योंकि उसने मिलिट्री स्टाइल में बाल कटवा रखा था। 



छात्र को नई स्टाइल में बाल रखा देख विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल परिसर में ही उसका सिर मुड़वा डाला। छात्र दोपहर बाद घर पहुंचा तो उसे देख परिजन सन्न रह गए। छात्र ने रोते हुए परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। पिता ने बुधवार देर शाम पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बच्चे की हालत देखने के बाद फोन पर स्कूल प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में यह सब नहीं चलेगा।


पिता ने अब पुलिस से कहा है कि मिलिट्री स्टाइल में बाल कटवाना आखिर कौन सा कानूनन अपराध है। इस तरह के रवैये से बच्चे के दिमाग पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसे में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। एसओ दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को थाने के एक दरोगा व अन्य पुलिसकर्मियों को जांच के लिए विद्यालय भेजा गया है।

विद्यालय प्रबंधन का पक्ष जानने के बाद आगे कार्रवाई होगी। इस बीच सिर मुड़वा देने के सदमे के चलते संबंधित छात्र गुरुवार को विद्यालय नहीं गया। उधर विद्यालय प्रबंधक पीर मोहम्मद ने बताया कि सिर मुड़वाया नहीं गया है। बच्चे ने जितना छोटा बाल पीछे बनवा रखा था उतना ही बाल पूरे सिर पर करा दिया गया। मिलिट्री व राष्ट्रभक्ति को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, वह एकदम अनुचित है सिर्फ अनुशासन के लिए ऐसा किया गया। मिलिट्री स्टाइल की बजाए उसने किसी और स्टाइल में बाल बनवा रखा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;