लखनऊ। वजीरगंज थाने में रविवार को मंदिर की जमीन बेचने के मामले में रामजन्मभूमि निवासी के महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य की तहरीर के मुताबिक महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य का मंदिर बिन्दुगद्या सम्प्रदाय कई जिलों में है। इसकी जमीन दाउदनगर, रहीमनगर और लखनऊ में करोड़ों की जमीने हैं। आरोप है कि चौक निवासी अंजनी तिवारी, प्रदीप तिवारी, राघवेंद्र तिवारी और सहजनवा निवासी सर्वजीत शुक्ला ने इन जमीनों की फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए। उसे ऊंची कीमतों में बेच दिया। जबकि इस मामले की जानकारी मंदिर बिन्दुगद्या सम्प्रदाय में किसी को नहीं है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है।
लखनऊ। वजीरगंज थाने में रविवार को मंदिर की जमीन बेचने के मामले में रामजन्मभूमि निवासी के महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य ने तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य की तहरीर के मुताबिक महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य का मंदिर बिन्दुगद्या सम्प्रदाय कई जिलों में है। इसकी जमीन दाउदनगर, रहीमनगर और लखनऊ में करोड़ों की जमीने हैं। आरोप है कि चौक निवासी अंजनी तिवारी, प्रदीप तिवारी, राघवेंद्र तिवारी और सहजनवा निवासी सर्वजीत शुक्ला ने इन जमीनों की फर्जी दस्तावेज तैयार करा लिए। उसे ऊंची कीमतों में बेच दिया। जबकि इस मामले की जानकारी मंदिर बिन्दुगद्या सम्प्रदाय में किसी को नहीं है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, मामले की छानबीन की जा रही है।