लखनऊ। साइबर जालसाजों ने चार लोगों के खातों से 3.65 लाख निकाल लिए। पीजीआई के ओल्ड पीजी हॉस्टल में रहकर डीएम की पढ़ाई कर रहे डॉ. स्मृतमियी पंडा से कोरियर कंपनीकर्मी बन जालसाज ने 1.11 लाख रुपये ठग लिए। कुछ सामान कोरियर करने के लिए उन्होंने नेट से नंबर सर्च कर निकाला था। वहीं, डीसीआरबी में तैनात सिपाही हरिओम वर्मा के भांजे गगन से सिपाही का नाम लेकर जालसाजों ने 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। इसके अलावा चौक के यहियागंज में करियर काउंसलर तान्या दीक्षित के पास 27 मार्च को अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को बीएसएफ कर्मी राहुल कुमार बताया और बातों में फंसाकर उनके खाते से 77,998 रुपये ठग लिए। चिनहट के धांवा गांव निवासी सुमन पांडेय के दो बैंक खातोंं से जालसाजों ने 1.26 लाख रुपये ठग लिए। (संवाद)