लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Every day 50 thousand covid samples will be tested, 24 new corona positives found in the state

UP News : हर दिन होगी 50 हजार कोविड सैंपल की जांच, प्रदेश में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 134 एक्टिव मरीज

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Fri, 24 Mar 2023 10:59 AM IST
सार

होली के बाद से प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में आठ और गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में पांच-पांच नए मरीज मिले हैं। वहीं, अन्य जिलों में एक से दो मरीज मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में एक्टिव केस की संख्या 30 और लखनऊ में 21 है।

Every day 50 thousand covid samples will be tested, 24 new corona positives found in the state
कोरोना संक्रमण

विस्तार

प्रदेश में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को 24 नए मरीज मिलने से एक्टिव मरीजों को कुल संख्या 134 हो गई। बुधवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 110 थी। ऐसे में सभी जिलों में कोविड जांच का दायरा बढ़ाकर हर दिन 50 हजार सैंपल करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी रोजाना करीब 34 हजार सैंपल की जांच हो रही है।



गौरतलब है कि होली के बाद से प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में आठ और गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में पांच-पांच नए मरीज मिले हैं। वहीं, अन्य जिलों में एक से दो मरीज मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में एक्टिव केस की संख्या 30 और लखनऊ में 21 है।

 

पूरे प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 134 हैं। इसमें 10 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। संचारी रोग निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को बुखार के मरीजों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। रैपिड रिस्पांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। मरीज के पॉजिटिव पाए जाने पर उनकी निगरानी की जा रही है।

जीनोम सिक्वेसिंग पर जोर, सीएमओ आफिस से सभी अस्पतालों को भेजा गया पत्र, जांच बढ़ाने के निर्देश
कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में भी अलर्ट पर है। अस्पतालों की ओपीडी में लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जो भी केस पॉजिटिव आ रहा है उसका नमूना जीनोम सिक्सेविग कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यह पता चल सके यह कोविड का कौन सा वैरिएंट हैं। सीएमओ जरिए सभी अस्पतालों को सर्तक रहने संग जीवन रक्षक उपकरणों को ठीक रखने को कहा गया है।


सरकारी अस्पतालों में सर्दी-जुखाम व बुखार की शिकायत लेकर बड़ी तादाद में मरीज आ रहे हैं। हर अस्पताल की ओपीडी में करीब 150-200 मरीज हर दिन इलाज के लिए अस्पतालों की ओपीडी में आ रहे हैं। डॉक्टर अभी तक इसे वॉयरल फीवर मानकर कोविड की जांच नहीं करवा रहे थे। बिना जांच कोविड प्रसार बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। अस्पतालों में ऑपरेशन वाले मरीजों की डॉक्टर कोविड जांच करवा रहे थे। कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर सभी अस्पताल प्रभारियों को पत्र भेजा गया है। अधिक से अधिक मरीजों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं उनका नमूना जीनोम सिक्वेसिंग भी कराने को कहा गया है। सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, सभी अस्पताल प्रभारियों को पत्र भेजकर अधिक से अधिक जांच कराए जाने को कहा गया है।

जीवनरक्षक उपकरण ठीक रखने के निर्देश
सरकारी अस्पतालों में लगे जीवन रक्षक उपकरणों को फिर से ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वेंटीलेटर समेत दूसरे उपकरण व ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर रखने को कहा गया है। इसे लेकर जल्द ही मार्कडिल भी कराई जाएगी।
विज्ञापन

ओमिक्रॉन के सब टॉइप वैरिएंट मिल रहे
केजीएमयू में जीनोम जांच के लिए आ रहे नमूने में कोई भी नया वैरिएंट अभी तक सामने नहीं आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। अफसरों का कहना है जीनोम में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट ही सामने आए हैं। कोई नए वैरिएंट अभी तक नहीं मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed