विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Electricity will be disconnected if bill reaches to 5000 rupees.

सख्ती: 5000 रुपये बिजली का बिल बकाया तो काट दिया जाएगा कनेक्शन, भले ही एक महीने का हो या तीन महीने का

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Tue, 30 May 2023 02:36 PM IST
सार

10 किलोवाट या इससे ज्यादा विद्युत लोड वाले 22,814 उपभोक्ताओं से हर महीने बिजली के बिल की वसूली होगी। बड़े उपभोक्ताओं को हर महीने की 15 तारीख तक बिल मिल जाएगा।

Electricity will be disconnected if bill reaches to 5000 rupees.
प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार
Follow Us

अब पांच हजार रुपये बिल बकाया होने पर दूसरे महीने बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। वहीं, 10 किलोवाट या इससे अधिक के विद्युत लोड वाले उपभोक्ताओं पर भी अब सख्ती होगी। ऐसे उपभोक्ताओं से हर माह बिल की वसूली होगी। तय मियाद में बिल जमा नहीं करने पर इनकी भी बिजली काटी जाएगी। राजधानी में इस श्रेणी के 22,814 उपभोक्ता हैं।



राजधानी में 7 लाख छोटे बिजली उपभोक्ता हैं। इनके कनेक्शन एक से चार किलोवाट तक के लोड वाले हैं। अब ऐसे उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपये या इससे ज्यादा का बिल बकाया होने पर सख्ती की जाएगी। भले ही यह बकाया एक माह के बिल का हो या फिर तीन माह का। कनेक्शन काटने के दौरान नए बिल के देय तारीख तक जमा होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगा होने पर पांच हजार बिल पहुंचते ही ऑनलाइन ही बिजली कट जाएगी। मीटर मैनुअल होगा तो कर्मचारी उपभोक्ता की चौखट पर दस्तक देने पहुंचेंगे।


ये भी पढ़ें - विधान परिषद उपचुनाव: लोकसभा चुनाव के नए सियासी समीकरणों के संकेत, अपने-अपने गठबंधन को बचाए रही BJP-सपा

ये भी पढ़ें - विधान परिषद उप चुनाव से साफ हुई लोकसभा चुनाव के गठबंधन की तस्वीर


पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन ने 10 किलोवाट या इससे अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। अब हर माह इलाकाई एक्सईएन, एसडीओ, जेई को इनके बिल जमा कराकर रिपोर्ट भेजनी पड़ेगी। वहीं, पांच से नौ किलोवाट के बिजली उपभोक्ताओं की तादाद 94,906 है। इसमें 39,328 सिस गोमती जोन एवं 55,578 ट्रांस गोमती जोन के उपभोक्ता शामिल हैं। ऐसे उपभोक्ताओं बिल भुगतान की भी मॉनिटरिंग कराई जा रही है।

हर महीने की 15 तारीख तक बड़े उपभोक्ताओं को मिल जाएगा बिल
लेसा ट्रांस गोमती जोन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि 10 किलोवाट या इससे अधिक लोड वाले उपभोक्ताओं को हर हाल में महीने की 15 तारीख तक बिल मुहैया कराया जाएगा। तय तारीख तक उपभोक्ता को बिल न मिलने पर बिलिंग एजेंसी एवं इलाकाई इंजीनियर जिम्मेदार माने जाएंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
विज्ञापन

जानिए 10 किलोवाट के कनेक्शन पर कितना आता है बिल
लेसा एक्सईएन के मुताबिक जिन घरों में 10 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन होता है, उनका हर माह औसतन 20 से 25 हजार रुपये बिजली बिल आता है। पर, इतने ही किलोवाट के कॉमर्शियल कनेक्शन वालों का बिजली बिल 30 से 40 हजार रुपये बनता है।

सर्वाधिक बड़े उपभोक्ताओं वाले खंड
खंड -- संख्या
गोमतीनगर -- 2756
राजभवन -- 1917
महानगर -- 1400
चिनहट -- 1322
रेजीडेंसी -- 1050
बीकेटी -- 1047

मुख्य अभियंताओं को सख्ती करने के निर्देश
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारौत का कहना है कि पांच हजार के बकाया पर सख्ती की जाएगी। जहां तक बड़े उपभोक्ताओं का सवाल है, तो जो 10 किलोवाट या इससे अधिक लोड के बिजली कनेक्शन लेते हैं, उनकी बिल जमा करने की क्षमता भी होती है। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन ने मुख्य अभियंताओं को बड़े उपभोक्ताओं से हर माह बिल की वसूली के लिए निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें