खीरों (रायबरेली)। कस्बे के फतेहपुर मोहल्ले में रविवार की शाम छत से कांच के टुकड़ों में गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। मोहल्ला निवासी अनवर (60) किसी काम से छत पर गया था। अचानक वह छत से नीचे गिर गया। छत के नीचे कांच के टुकड़े पड़े थे, इससे कांच में गिरने से बुजुर्ग की नाक कट गई। साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में कांच के टुकड़े घुस गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन अनवर को सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पत्नी बन्नो, पुत्र सलमान, जीशान सहित अन्य घर वालों में रोना पिटना मचा है। एसओ देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि छत से गिरकर बुजुर्ग की जान गई। संवाद