शाइन सिटी प्रकरण की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही सरोजनीनगर स्थित एक इंस्टीट्यूट के संचालक की करीब 20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को अटैच करने की तैयारी में है।
जांच में सामने आया है कि निवेशकों की रकम हड़पकर एमडी राशिद नसीम ने इंस्टीट्यूट संचालक को दी थी। ईडी ने इस संबंध में पुख्ता सुराग जुटाए हैं। अब इंस्टीट्यूट संचालक की लखनऊ और फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की कई संपत्तियाें को अटैच करने की तैयारी में है।
शाइन सिटी प्रकरण में ईडी अब तक 110 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुका है। इनमें से अधिकतर लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कौशांबी समेत दर्जनभर जिलों में शाइन सिटी ने खरीदी थीं।
इनमें लुभावनी स्कीम के जरिये भूखंड का लालच देकर निवेशकों से करीब 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। हाल ही में हाईकोर्ट ने शाइन सिटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश यूपी पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, ईडी और सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस को दिए थे।
इसके बाद ईडी ने छह माह के दौरान शाइन सिटी की करीब 110 करोड़ की संपत्तियाें को जब्त किया है। अब सरोजनीगर के इंस्टीट्यूट संचालक की संपत्तियों को जब्त किया जाना है।