विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   ED issued notice against IFS Niharika Singh in Ani Bullian scam

SCAM: अनी बुलियन घोटाले में आईएफएस निहारिका सिंह से होगी पूछताछ, इंडोनेशिया के दूतावास में हैं तैनात

अशोक मिश्रा, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Mon, 05 Jun 2023 11:03 AM IST
सार

प्रवर्तन निदेशालय ने अनी बुलियन कंपनी के निदेशक की पत्नी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। वह भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी हैं जो कि इंडोनेशिया की राजधानी बाली के भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में काउंसिल जनरल के पद पर तैनात हैं।

ED issued notice against IFS Niharika Singh in Ani Bullian scam
आईएफएस निहारिका सिंह। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

निवेशकों का 600 करोड़ रुपये हड़पने वाली जालसाज कंपनी अनी बुलियन के निदेशक अजित कुमार गुप्ता की पत्नी निहारिका सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी निहारिका सिंह इंडोनेशिया की राजधानी बाली के भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में काउंसिल जनरल के पद पर तैनात हैं। ईडी ने नोटिस तामील कराने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है। निहारिका सिंह को नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में पेश होना होगा।



गौरतलब है कि अनी बुलियन कंपनी के निदेशक ने यूपी समेत कई प्रदेशों में निवेशकों को लुभावनी स्कीम का लालच देकर करोड़ों रुपये जमा कराए थे। बाद में ये रकम कई नई कंपनियां खोलकर उसमें ट्रांसफर कर निवेशकों के 600 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। इस मामले को लेकर प्रदेश के कई शहरों में अनी बुलियन और उसकी बाकी कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिसमें से कई में निहारिका सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। ईडी ने इन मुकदमों के आधार पर अनी बुलियन के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।


ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव के लिए आप का मेगाप्लान: 360 विधानसभा और 700 ब्लॉकों में संगठन तैयार करेगी पार्टी

ये भी पढ़ें - राममंदिर निर्माण पर अब तक 345 करोड़ खर्च, दुनिया के कुछ चुनिंदा मंदिरों में होगा शामिल


इस दौरान कंपनी की तमाम चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया गया था। ईडी की जांच में निहारिका सिंह की घोटाले में भूमिका के कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसकी वजह से उनसे पूछताछ की जानी है। गौरतलब है कि अजित अपनी आईएफएस पत्नी की बड़े नेताओं के साथ फोटो दिखाकर लोगों को ठगता था। कंपनी के कार्यक्रमों में निहारिका सिंह आकर लोगों को उनकी पूंजी सुरक्षित रहने का आश्वासन देती थीं।

कई देशों में रह चुकी हैं तैनात
2006 बैच की आईएफएस निहारिका सिंह 2019 से 2022 तक रोम के भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के पद पर तैनात रह चुकी हैं। इसके अलावा टोक्यो, साउथ कोरिया के अलावा ईस्ट एशिया डिवीजन में डिप्टी सक्रेटरी और ईस्ट एंड सदर्न अफ्रीका डिवीजन में निदेशक के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं। लखनऊ के आईटी कॉलेज से स्नातक और कानपुर विश्वविद्यालय से आर्गेनिक केमेस्ट्री में परास्नातक की पढ़ाई के बाद उनका चयन भारतीय विदेश सेवा के लिए हुआ था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें