माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर चार पहिया वाहनों से आने-जाने वालों को 80 रुपये चार्ज देना पड़ रहा है। अलग-अलग चार्ज को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। इसकी वजह से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। सबसे ज्यादा नुकसान कैब बुक करने वाले यात्रियों को हो रहा है। इंटीग्रेटेड पार्किंग की फीस कॉमर्शियल वाहनों के लिए शुरुआती दो घंटे की 20 रुपये है। वहीं कैब-वे का चार्ज 60 रुपये है।
चारबाग स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग को शुरू हुए करीब एक महीने का समय पूरा होने को है। हालांकि प्राइवेट गाड़ियों के लिए यह पार्किंग शुरुआती दस मिनट तक फ्री है। लेकिन, कॉमर्शियल गाड़ियों पर यह छूट लागू नहीं है। ऐसे में विभिन्न जगहों से कैब बुक कर स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को पार्किंग शुल्क भी चुकाना पड़ रहा है। इसके अलावा लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह के बगल से बने कैब-वे पर कॉमर्शियल वाहनों के गुजरने का शुल्क 60 रुपये पड़ रहा है। ऐसे में इंटीग्रेटेड पार्किंग से होते हुए कैब-वे का प्रयोग करने वाले कॉमर्शियल वाहनों में सवार यात्रियों को 80 रुपये शुल्क देना पड़ रहा है।
--
अधिकारी बोले- निकालेंगे हल
उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि हमने निर्देश दिया है कि कैब-वे की पर्ची दिखाने के बाद इंटीग्रेटेड पार्किंग का शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कैब-वे संचालकों और अधिकारियों से बात कर हल निकालेंगे, जिससे कि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।