रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवती का शव घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस और फाॅरेंसिक टीम ने घटना की जांच की। युवती ने खुदकुशी की है या फिर मौत की वजह कुछ और है..इसकी पुलिस जांच कर रही है।
गोसाई का पुरवा मजरे झकरासी गांव निवासी समाज कल्याण विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी पूर्णमासी की बेटी रोशनी उर्फ चिंता (22) स्नातक तक पढ़ाई करने के बाद घर पर ही रहती थी। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे घर के अंदर पंखे के हुक के सहारे दुपट्टे से उसका शव फंदे से लटका मिला। घटना के समय परिजन घर के बाहर थे।
रिटायर्ड कर्मचारी ने बताया कि सब कुछ ठीक था। पता नहीं यह सब कैसे हो गया। अपराध निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण खुदकुशी का लग रहा है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती की मौत की सही वजह सामने आएगी।