गाजीपुर के इस्माइलगंज में बुधवार देर रात रंजिश के चलते बाप-बेटे ने पटरे से पीटकर एक कारपेंटर की हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी बचाव के लिए बेटी से छेड़खानी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विद्यार्थी उर्फ बाबा (50) इस्माइलगंज में संतराम के मकान में अपने साथी रुदल कुशवाहा के साथ रहता था।
दोनों कारपेंटर का काम करते थे। रुदल के अनुसार बुधवार रात करीब दो बजे विद्यार्थी पानी लेने जगदीश यादव के निर्माणधीन मकान के पास गया था।
पानी भरने के दौरान उसका जगदीश व उसके बेटे जय से विवाद हो गया। चीखपुकार सुनकर रुदल मौके पर पहुंचा तो बाप-बेटी मिलकर विद्यार्थी को पीट रहे थे।
बच कर भाग रहे विद्यार्थी पर दोनों ने पटरे से हमला कर दिया। आरोपी उसे तब तक पीटते रहे जब तक खून से लथपथ होकर गिर नहीं गया।
इसके बाद जगदीश अपनी बेटी को लेकर गाजीपुर थाने पहुंच गया और छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट की बात कही। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ विद्यार्थी को बेसुध देख आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
इस दौरान छेड़खानी को लेकर विवाद की बात सामने नहीं आई। अलबत्ता ग्रामीणों ने आरोपियों की विद्यार्थी से रंजिश मानने की बात जरूर कही।
पुलिस का कहना है कि बाप-बेटे ने खुद को बचाने के लिए कहानी गढ़ी थी। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुदल की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।