{"_id":"5eb4dd5a8ebc3e90966502ce","slug":"coronavirus-outbreak-in-up-new-cases-found-and-latest-updates-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में कोरोना LIVE: फिर बढ़ा आंकड़ा, 114 नए मरीज, 3214 हो गए कोरोना संक्रमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में कोरोना LIVE: फिर बढ़ा आंकड़ा, 114 नए मरीज, 3214 हो गए कोरोना संक्रमित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sat, 09 May 2020 12:21 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3214 तक पहुंच गई है। इनमें से 1387 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अस्पतालों में 1761 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होता नजर आया। -यहां पढ़ें यूपी में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट-
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 114 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कुल मरीजों की संख्या 3214 हो गई है। इनमें से 1387 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अस्पतालों में 1761 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
कोरोना वायरस संक्रमण से आगरा में 23 वीं मौत
हरीपर्वत क्षेत्र के 75 वर्षीय गुर्दा रोगी की छह मई को हुई मौत के बाद शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई। उन्हें चार मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालांकि प्रशासन ने इनकी मौत की सूचना जारी नहीं की है।
मेरठ में मिले 13 नए मरीज, 209 संक्रमित
मेरठ में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव कुल 13 केस आये। इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 209 हो गई है। अब तक 11 की मौत हुई है और इनमें तीन केस शुक्रवार दिन के हैं। शुक्रवार रात को 10 और पॉजिटिव मिले हैं।
आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात सौ पार
ताजनगरी में शुक्रवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 700 के पार चला गया। 28 नए संक्रमित मिलने से कुल 706 हो गए। इनमें से 303 ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि आगरा में कुल संक्रमित 706 हो गए हैं। हालांकि डीएम प्रभु एन सिंह ने आंकड़ा 701 पर पहुंचने की पुष्टि की है।
मुरादाबाद में मिले 8 और पॉजिटिव
मुरादाबाद में शुक्रवार को 8 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी मामले हॉटस्पॉट एरिया के हैं। एक दूधवाले और एक सब्जी बेचने वाले को भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से हड़कंप की स्थिति है।
पिता के बाद बेटे की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
मथुरा में पिता के बाद बेटे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बेटा आठ दिन से परिवार सहित वृंदावन के कृष्णा कुटीर में क्वारंटीन था, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 हो गई है।
विज्ञापन
फिरोजाबाद में मिले चार नए कोरोना संक्रमित
शु्क्रवार को फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण के चार केस और मिले। अब जिले में 174 हुई संख्या। वहीं कोरोना संकमण का शिकार हुए एक व्यक्ति की सैफई में इलाज के दौरान मौत हुई है। 30 अप्रैल को यह एक युवती के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था। दो दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर सैफई रेफर किया था। जिले में कोरोना से यह चौथी मौत है।
गौतमबुद्धनगर में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित
गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 214 हो गई है। 118 लोग ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। वहीं एक की मौत हो चुकी है।
कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 300 पार
शुक्रवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाके के नौ और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी हॉटस्पॉट इलाके के हैं। दो मरीज बाबूपुरवा, पांच कर्नलगंज और दो चमनगंज क्षेत्र के हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 301 हो गई है।
गाजियाबाद में 13 नए संक्रमित
शुक्रवार को 13 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही मरीजों की संख्या 133 हो गई है। पांच मरीज झंडापुर में मृतका के परिवार के हैं। महिला की मौत पांच दिन पहले दिल्ली में हुई थी। तीन खोड़ा के रहने वाले हैं, जबकि दो महिलाएं अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराने गई थीं।
मायावती का सरकार पर हमला
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाकर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक व्यथित हैं। केंद्र और राज्य सरकार उनके साथ जिस तरह का व्यवहार कर रही है, वह बहुत गलत है। उनके लिए ढंग से भोजन और आवास की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है।
The migrant workers are distressed. The way they are being treated by the Centre and State Governments is very wrong. Not even proper food and accommodation is being arranged for them: Bahujan Samaj Party (BSP) Chief Mayawati pic.twitter.com/rbjlifVcr1
बिजनौर में मिले सात नए मरीज
बिजनौर जिले में शुक्रवार को सात और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है। अब जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या 39 हो गई है। इनमें से 20 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 19 एक्टिव केस हैं।
फतेहपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
फतेहपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर का पहला कोरोना मरीज नया पुरवा, थाना जाफरगंज, ब्लॉक खजुहा का निवासी है। इससे पहले तक जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं था।
गौतमबुद्धनगर में 11 नए संक्रमित
गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सभी लोग पहले से ही क्वारंटीन थे। शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट के बाद इन्हें जिम्स और शारदा कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पॉजिटिव आए लोगों में कुछ स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
बुलंदशहर का एक युवक निकला संक्रमित
बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 61 हो गई है। युवक ने खुर्जा क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में जांच करवाई थी। गुरुवार रात लैब द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीज पॉजिटिव पाया गया। मरीज को निजी अस्पताल से कोविड एल-1 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
झांसी में कोरोना से दूसरी मौत, रोडवेज बस का चालक संक्रमित
झांसी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण दूसरी मौत का मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव 37 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं श्रमिकों को छोड़ने गई रोडवेज बस का चालक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।
नोएडा में कोरोना से पहली मौत
नोएडा में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की खबर है। नोएडा सेक्टर 22 के रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग की ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में शुक्रवार सुबह तीन बजे मौत हो गई।
नोएडा सैमसंग मोबाइल फैक्टरी में काम शुरू
नोएडा स्थित सैमसंग मोबाइल फैक्टरी में शुक्रवार सुबह एक बार फिर काम शुरू किया गया। करीब 3000 कामगारों को बसों से फैक्टरी लाया गया। मालूम हो कि सरकार ने कम श्रमिकों के साथ फैक्टरियों को फिर से काम शुरू करने की अनुमति दे दी है।
Noida: Samsung mobile factory has resumed its work today with around 3000 workers who were brought to factory by buses. Government has allowed factories to operate with reduced workforce. pic.twitter.com/M7Gn8zPYOJ
गोरखपुर में सड़कों पर रौनक
गोरखपुर में स्टेशनरी, मोबाइल की दुकानें, मोटर वर्कशॉप समेत आठ तरह की नई सेवाओं को छूट मिलने के बाद अब सड़कों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है। शुक्रवार को शुरूआती दो दिनों की तुलना में पैदल, मोटरसाइकिल और कार वालों की संख्या ज्यादा दिखी।
वहीं जिन्हें छूट दी गई है उनमें से आधे से भी कम प्रतिष्ठानों पर भीड़ है, जबकि बाकी पर अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं घोषकंपनी, गोलघर, काली मंदिर, असुरन, मोहद्दीपुर आदि इलाकों में पुलिस ने ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्ती कर उन्हें बंद करा दिया है।
मेरठ में कोरोना से 11वीं मौत
मेरठ में शुक्रवार को भाजपा नेता के बाद एक और मरीज की कोरोना से मौत हो गई। मेरठ में अब तक कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई है।
गुजरात से कासगंज पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गुजरात के अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1209 श्रमिकों को लेकर शुक्रवार सुबह कासगंज रेलवे जंक्शन पहुंची। इन श्रमिकों में बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, जौनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, औरैया आदि जिलों के लोग शामिल हैं।
नोएडा: मार्केट में उमड़ी भीड़, सामाजिक दूरी की उड़ी धज्जियां
नोएडा सेक्टर 88 स्थित सब्जी मार्केट में गुरुवार शाम सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। यहां सब्जियों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मार्केट समिति के सचिव ने कहा कि कल से सब्जी विक्रेताओं को पास जारी किए जाएंगे। प्रतिदिन 100-150 विक्रेताओं को पास मिलेंगे और केवल उन्हीं विक्रेताओं को मार्केट में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
Noida: Social distancing norms were flouted at the vegetable market in Sector 88 as a huge crowd made purchases their, earlier tonight. Secretary of the market committee says, "We'll issue 100-150 passes from tomorrow,only those cart pullers will be allowed entry into the market" pic.twitter.com/GMpqVFDHgP
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।