लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रदेश कुल मरीजों की संख्या 3664
बिजनौर में दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव
बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव मृतक चिकित्सक के परिवार की दो और महिलाएं कोरोना संक्रमित निकली हैं। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है।
हापुड़ में एक कोरोना पॉजिटिव मिला
हापुड़ में दोपहर निजी लैब से आई दो व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट को देर शाम प्रशासन ने खारिज कर दिया। इसलिए संबंधित इलाकों को अनसील करते हुए मंगलवार को केवल एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है। पहले यहां तीन पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई थी।
So far, 233 trains have brought 2,81,408 migrant workers to the state. Today 13 trains have arrived till now and more will come in the coming days. All the passengers will be screened and medical checkups will be conducted: Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi pic.twitter.com/0yIADMQIlg
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2020
शामली में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शामली थाना इलाके के गांव गुज्जरपुर में मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने 13 नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जालौन में तीन लोगों में कोरोना
जालौन जिले में आज कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिसमें से एक तिलकनगर उरई, एक पटेलनगर कोंच रोड और एक सूर्य नगर उरई का है। जालौन में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 33 हो गई है।
कन्नौज के पांच और लोगों में कोरोना
कन्नौज में आज कोरोना के पांच और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी लोग 9 मई को मुंबई से ऑटो से लौटे थे। कन्नौज जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।
सिद्धार्थनगर में पांच नए मामले
सिद्धार्थनगर में आज पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। सभी को बर्डपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
मुंबई से गोरखपुर लौटा युवक निकला संक्रमित
गोरखपुर जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बरडाड निवासी युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह 30 अप्रैल को मुंबई से गोरखपुर लौटा था। उसे गांव के प्राथमिक स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मुंडेरवा स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
गुजरात से मजदूरों को लेकर अलीगढ़ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
लॉकडाउन के बीच गुजरात में फंसे उत्तर प्रदेश के करीब आठ से अधिक जनपदों के 1669 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को अलीगढ़ स्टेशन पहुंची। अलीगढ़ जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रमिकों को ट्रेन से उतारने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। उन्हें रोडवेज बसों के जरिए घर भेजा जाएगा।
फर्रुखाबाद के छह और लोगों में कोरोना
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में छह और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को एंबुलेंस से कन्नौज के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फर्रुखाबाद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से तीसरी मौत
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से तीसरी मौत का मामला सामने आया है। सेक्टर-19 निवासी 60 वर्षीय मरीज की सोमवार देर रात मौत हो गई। मरीज का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
फिरोजाबाद में एक नया मामला
फिरोजाबाद में मंगलवार सुबह आई 134 रिपोर्ट में से 133 निगेटिव हैं, जबकि एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज का वार्ड ब्वॉय है। एक और संक्रमित के साथ जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 180 हो गई है।
मनरेगा लाभार्थियों के खाते में भेजे गए पैसे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के लाभार्थियों के खाते में 225.39 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath transfers Rs 225.39 Crores to Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) beneficiaries through direct bank transfer pic.twitter.com/AD614DLcoQ
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2020
केजीएमयू में 10 सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को 1019 सैंपलों की जांच की गई, जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट आई है। उनमें से 10 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Out of the 1019 samples tested yesterday for #COVID19, results of 10 are positive: King George's Medical University (KGMU), Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) May 12, 2020
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...
Followed