लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi gave instructions: All payments to the dependents of Corona Warriors who lost their lives in the line of duty in three days

सीएम योगी ने दिए निर्देश : ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स के आश्रितों को तीन दिन में सभी भुगतान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Mon, 07 Jun 2021 07:15 PM IST
सार

सीएम ने मृतक आश्रितों को भुगतान की प्रक्रिया में देरी पर गृह विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है।

CM Yogi gave instructions: All payments to the dependents of Corona Warriors who lost their lives in the line of duty in three days
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार

कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के आश्रितों को तीन दिन में सभी अनुमन्य भुगतान किए जाएंगे। सोमवार को अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश जारी किए हैं। योगी ने अफसरों को हिदायत दी है कि मृतक आश्रितों के अनुमन्य देय भुगतानों में लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  



सीएम ने मृतक आश्रितों को भुगतान की प्रक्रिया में देरी पर गृह विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान फ्रंट लाइन में काम करने वाले जितने भी कर्मचारी हैं। उनके अवशेषों का भुगतान तीन दिन में कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस काम को प्राथमिकता के आधार पर सभी विभाग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिन फ्रंटलाइन वर्करों ने अपनी जान गंवाई है। उनके मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया तीन दिन में शुरू कर दी जाए। इसके अलावा उन कर्मचारियों के जो भी अवशेष व मानदेय बकाया हो, उसका भुगतान तीन दिन के भीतर कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार फ्रंटलाइन वर्करों का हर तरह से ख्याल रख रही है। इससे पहले फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन कार्य भी सबसे पहले कराया गया है।


अवैध शराब के कारण जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि, शराब माफिया से ही वसूली जाए। अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए। इन ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए। अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज किया जाए। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए।

गांव हो या शहर, सभी लोग मास्क जरूर लगाएं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पीआरवी 112 के वाहनों आदि के माध्यम से लोगों को मास्क की महत्ता के बारे में जागरूक किया जाए। पुलिस बल को पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी। आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए। वृहद पौधरोपण अभियान के लिए सभी तैयारियां कर ली जाएं। इस बार एक्सप्रेस-वे के किनारे भी पौधे लगाए जाएंगे। पौधा लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और ग्रोथ के भी प्रबंध हों। ट्री गॉर्ड जरूर लगाए जाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed