लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi: Congress and Communists targeted in Tripura assembly election campaign

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव प्रचार में साधा कांग्रेस व कम्युनिस्टों पर निशाना

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Tue, 07 Feb 2023 10:31 PM IST
सार

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की मौजूदगी में बागबासा में योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास का वास्तविक रूप त्रिपुरा में धरातल पर दिख रहा है।

त्रिपुरा में सभा को संबोधित करते सीएम योगी
त्रिपुरा में सभा को संबोधित करते सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने वहां कई चुनावी सभाएं व रोड शो किए। इस दौरान वह कांग्रेस और कम्युनिस्टों पर जमकर बरसे। कहा कि पांच साल में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने त्रिपुरा को अलग पहचान दिलाई है। इससे पहले 35 वर्षों तक कम्युनिस्ट व कांग्रेस के लोगों ने विकास नहीं होने दिया था।


 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही देश को ठगने का रहा है और दोनों ने मिलकर त्रिपुरा में विकास की योजनाओं में जमकर डकैती डाली। कांग्रेस व कम्युनिस्ट एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। जनता ने सबक सिखाया तो अब इनका अस्तित्व मिट रहा है। प्रदेश को फिर से कुशासन और अराजकता की आग में झोंकने के उद्देश्य से दोनों मिलकर चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन त्रिपुरा की जनता उनकी मंशा पूरी नहीं होने देगी।


 

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को त्रिपुरा के दो विधानसभा क्षेत्रों बागबासा व कल्याणपुर में विजय संकल्प रैली और प्रमोद नगर विस क्षेत्र में रोड शो किया। एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कम्युनिस्टों के साथ मिलकर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने आई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की मौजूदगी में बागबासा में योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास का वास्तविक रूप त्रिपुरा में धरातल पर दिख रहा है।
 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करती थी, लेकिन आज राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। कम्युनिस्टों व कांग्रेस ने सामाजिक विभाजन किया, जबकि भाजपा के शासन में जनजातीय समुदाय से जुड़ी महिला देश की राष्ट्रपति बनती हैं। केंद्र सरकार के कैबिनेट में सबसे अधिक मंत्री ओबीसी समुदाय से हैं। प्रमोदनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में केंद्र के मंत्री पूर्वोत्तर में कैंप करते हैं और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराकर पीएम मोदी को रिपोर्ट करते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;