न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 09 May 2021 05:35 PM IST
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे प्रयासों के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। प्रदेश व केंद्र सरकार की तरफ से हर स्तर पर संसाधन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
वाराणसी में 750 बेड का अस्पताल डीआरडीओ की मदद से बनाया जा रहा है। प्रदेश के 11 जिलों में सोमवार से 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जबकि सात जिलों में यह अभियान पहले से ही चल रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकने के लिए 60 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां सक्रिय हैं जो कि टेस्टिंग व ट्रैकिंग का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से कोरोना को रोकने का काम कर रही है लेकिन यह भी जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने स्तर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रयास करे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे और पूरी तरह एहतियात बरते।
बता दें कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। 18 से 45 साल की उम्र के बीच के 13 लाख 64 हजार चार सौ 38 लोगों ने पंजीयन कराया है। इसमें 30 से 45 साल की उम्र वालों की संख्या सर्वाधिक है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 18 से 44 साल की उम्र के लोगों में करीब 1.25 लाख का टीकाकरण हो पाया है। सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. राकेश दुबे ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विस्तार
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे प्रयासों के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। प्रदेश व केंद्र सरकार की तरफ से हर स्तर पर संसाधन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
वाराणसी में 750 बेड का अस्पताल डीआरडीओ की मदद से बनाया जा रहा है। प्रदेश के 11 जिलों में सोमवार से 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जबकि सात जिलों में यह अभियान पहले से ही चल रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण रोकने के लिए 60 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां सक्रिय हैं जो कि टेस्टिंग व ट्रैकिंग का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से कोरोना को रोकने का काम कर रही है लेकिन यह भी जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने स्तर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रयास करे। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे और पूरी तरह एहतियात बरते।
बता दें कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। 18 से 45 साल की उम्र के बीच के 13 लाख 64 हजार चार सौ 38 लोगों ने पंजीयन कराया है। इसमें 30 से 45 साल की उम्र वालों की संख्या सर्वाधिक है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 18 से 44 साल की उम्र के लोगों में करीब 1.25 लाख का टीकाकरण हो पाया है। सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. राकेश दुबे ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।