{"_id":"63182949c338c4331a240678","slug":"m-a-sociology-examination-will-start-from-14-september","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow University: पीजी व यूजी के विभिन्न कोर्सों के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी","category":{"title":"Campus","title_hn":"कैंपस ","slug":"campus"}}
Lucknow University: पीजी व यूजी के विभिन्न कोर्सों के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 07 Sep 2022 10:46 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए सोशियोलॉजी सहित पीजी व यूजी के विभिन्न कोर्सों के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नीचे देखें विस्तृत खबर:
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को भी पीजी व यूजी के विभिन्न कोर्सों के सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। इसके अनुसार, एमए सोशियोलॉजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 14 से 26 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। वहीं एमए वेस्टर्न हिस्ट्री दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 22 सितंबर तक, एमए कंपोजिट हिस्ट्री दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 19 से 22 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।
एमकॉम अप्लाइड इकोनॉमिक्स दूसरे सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं 12 से 23 सितंबर तक सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होंगी। एमए हिंदी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से 27 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कराई जाएंगी। बीएड न्यू कोर्स दूसरे सेमेस्टर (नियमित, बैक पेर, इंप्रूवमेंट व छूटे हुए छात्रों की) परीक्षाएं 14 से 26 सितंबर तक सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होंगी।
एमए इंग्लिश दूसरे सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं 12 से 24 सितंबर तक, एमए इंग्लिश दूसरे सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 12 से 19 सितंबर तक, एमए फ्रेंच दूसरे सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं 12 से 24 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हाेंगी।
एलएलबी परीक्षाएं 16 केंद्रों पर
लविवि व सहयुक्त महाविद्यालयों की एलएलबी तीन वर्षीय व पांच वर्षीय पाठ्यक्रम की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं लखनऊ समेत पांच जिलों में 16 केंद्रों पर होंगी। विवि प्रशासन ने मंगलवार को परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी की। परीक्षाएं 18 सितंबर से हैं जिनका विस्तृत कार्यक्रम पूर्व में जारी किया जा चुका है। वहीं बीसीए-बीबीए की 10 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षाएं 17 सेंटरों पर होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।