विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Cabinet minister Smriti Irani in raebareli.

Raebareli: गुमराह करने पर कैबिनेट मंत्री स्मृति ने खोली ग्राम प्रधान की पोल, बोलीं- खाते में 10 लाख रुपये...

संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली Published by: ishwar ashish Updated Mon, 05 Jun 2023 04:06 PM IST
सार

रायबरेली में एक ग्राम प्रधान ने कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को गुमराह करने का प्रयास किया तो मंत्री ने सभी के सामने उसकी पोल खोल दी।

Cabinet minister Smriti Irani in raebareli.
रायबरेली में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी। - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

खाते में धन होने के बावजूद अतिरिक्त बजट की मांग करने वाले ग्राम प्रधान की केंद्रीय मंत्री ने सबके सामने क्लास लगा दी। वहीं मौके पर ही ग्राम प्रधान के खाते का जब सांसद ने ब्यौरा दिया तो लोग दंग रह गए। सांसद ने कहा कि पहले खाते में पड़े पैसे को विकास कार्यो में खर्च कीजिये। इसके बाद बजट की मांग कीजिए। दो हफ्ते के अंदर तीसरी बार सोमवार को सांसद स्मृति ईरानी राजापुर चकबीबी गांव पहुंची।



ग्राम प्रधान श्यामलाल ने सांसद से बारात घर के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की। सांसद ने कहा कि खाते का पैसा खर्च कीजिये। इस पर प्रधान ने आनाकानी शुरू कर दी। सांसद ने मौके पर ही ग्रामप्रधान के खाते का डिटेल निकालकर सबके सामने रख दिया। खाते में लगभग दस लाख रुपये मौजूद मिले। सांसद बोली पहले इसे विकास कार्यो में खर्चकर जनता का भला कीजिये। गांव निवासी वृद्धा शीला अपनी ढाई साल की नातिन आरोही मौर्या पुत्री दिलीप मौर्या को लेकर सांसद के पास पहुँची। उन्होंने कहा कि उसकी नातिन की आंख की रोशनी खराब है। बेहतर इलाज की आवश्यकता है। सांसद ने बच्ची को दुलारा और बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है।


ये भी पढ़ें - अनी बुलियन घोटाले में आईएफएस निहारिका सिंह से होगी पूछताछ, इंडोनेशिया के दूतावास में हैं तैनात

ये भी पढ़ें - शेरपुरिया को ईडी ने सात दिन की रिमांड पर लिया, गोपनीय स्थान पर लेकर जाकर की जा रही पूछताछ   

लालापुर ग्राम प्रधान अजय विश्वकर्मा ने सांसद से शिकायत करते हुए बताया कि  ग्रामसभा की जमीन पर अराजक तत्वों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है। उस पर बारातघर बनना है, लेकिन दबंग लोग कब्जा नही हटा रहे। सांसद ने एसडीएम से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। सलोन कस्बे पहुंची सांसद स्मृति ईरानी से सभासद असफाक ने शिकायत दर्ज कराई कि सलोन नगर में नाले का निर्माण मानक विहीन कराया जा रहा है। नाला निर्माण में जमकर अनिमियतता बरती गई है।

मामले की जांच एसडीएम को सांसद ने सौंपी है। पचखरा सलोन निवासी रामफेर, सविता, माधुरी,अनुज श्यामू ने दबंगो द्वारा घर आने जाने का रस्ता बंद किये जाने की शिकायत सांसद से की है। औना नीस निवासी प्रेमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी कंचन को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है। महिला ने सांसद से न्याय की गुहार लगाई है। इसी तरह ममुनी गांव के लोगों ने समसपुर पक्षी विहार के सुंदरीकरण की मांग की है।
विज्ञापन

ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन,आवास,सड़क बिजली शुद्ध पेयजल दिलाये जाने की मांग की है। वह चकनेकनामपुर,मटका,सूची,बगहा, नायन, बाराडीह, में भी लोगो की जन शिकायते सांसद ने सुनी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें