ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम नाले में रेस्टोरेंट कर्मचारी का शव मिलने से दहशत फैल गई। युवक के सिर पर चोटों के निशान मिले हैं। हत्या कर शव को नाले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
हरचंदपुर निवासी संजय कुमार (30) ऊंचाहार कस्बे में रहता था। वह कस्बे के ही स्वीट्स एवं रेस्टोरेंंट में काम करता था। बुधवार को संजय घर के लिए निकला था। शाम करीब चार बजे जमालपुर माफी गांव के पास नाले में उसका शव मिला। उसके सिर पर चोटों के निशान थे।
घटनास्थल पर बकरी चरा रहे बच्चों ने बताया कि दो लोग उसे बाइक से लेकर आए थे और नाले में फेंककर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, सीओ रामकिशोर सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।