उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का हवाला देते हुए कई ट्रेनों की दूरी कम कर दी है। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19167/19168 वाराणसी-अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन एवं यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी 14 दिसंबर से वाराणसी जंक्शन के बजाय वाराणसी सिटी स्टेशन तक जाएगी और 15 दिसंबर से वाराणसी जंक्शन के बजाय वाराणसी सिटी स्टेशन से रवाना होगी।
इसी तरह 12 दिसंबर को अहमदाबाद से आने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल के अनुसार 14 दिसंबर से वाराणसी जंक्शन के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को वाराणसी जंक्शन पर 9.45 बजे पहुंचकर 9.55 बजे प्रस्थान करेगी और 10.15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचकर टर्मिनेट होगी। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 15 दिसंबर से परिवर्तित प्रारंभिक स्टेशन वाराणसी जंक्शन के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह गाड़ी मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा रविवार को 13.50 बजे वाराणसी सिटी से प्रस्थान कर 14.10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी तथा 14.30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी का अन्य स्टेशनों पर समय एवं ठहराव पहले की तरह ही रहेगा।