{"_id":"6420391e44a886684d02bcf3","slug":"akhilesh-yadav-speaks-on-ateeq-ahmad-shifting-to-prayagraj-jail-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow : अखिलेश बोले, मुख्यमंत्री ने मंत्री को बताया होगा कि गाड़ी कहां पलटेगी, गूगल पर मौजूद रहेंगे तथ्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow : अखिलेश बोले, मुख्यमंत्री ने मंत्री को बताया होगा कि गाड़ी कहां पलटेगी, गूगल पर मौजूद रहेंगे तथ्य
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 27 Mar 2023 12:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्री को पहले ही बता दिया होगा कि अतीक अहमद की गाड़ी कहां पलटेगी। उन्होंने अतीक को लेकर योगी सरकार के एक मंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को बता दिया होगा कि कहां और कब गाड़ी पलटेगी। यही वजह है कि मंत्री गाड़ी पलटने संबंधी बयान दे रहे हैं। वह रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से सवालों का जवाब दे रहे थे।
अतीक अहमद को गुजराज के साबरमती जेल से प्रयागराज ले आने के दौरान मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा गाड़ी पलटने संबंधी बयान दिया गया था। इस बयान के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि गाड़ी पलटने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जाएगा। वे याद रखें कि अगर गूगल और अमेरिका से मदद लेंगे तो वो दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटती थी। इसका सबूत पांच साल बाद भी ढूंढा जा सकेगा। सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रयागराज के भू माफिया के संबंध में भाजपा से हैं।
झूठ के सहारे हैं भाजपा सरकार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह छठी मना रही है। लेकिन यह नहीं बता रही कि छह साल में किया क्या? नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिला। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद खराब है। नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों की तुलना में 22वें नंबर पर पहुंच गया है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। वह वोट लेने के लिए झूठे आंकड़े पेश कर रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट है। आठ हजार प्राथमिक स्कूलों में एक टीचर है। इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है। मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर, डाक्टर नहीं है। दवाएं नहीं है। आपरेशन नहीं हो रहे है। गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रूपये बकाया है। किसानों का आलू नहीं खरीदा गया। फिर किस बात का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाय कि सरकार इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर झूठा प्रचार कर रही है। सरकार नहीं बता पाई है कि कितना निवेश जमीन पर उतरा। कहां कम्पनियां लगी और कितने नौजवानों को नौकरी मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है। भर्तियों में आरक्षण का घोटाला हो रहा है। सरकार एयरपोर्ट बनाने के नाम पर झूठा प्रचार करती है। सच्चाई यह है कि इस सरकार ने अभी तक एक भी एयरपोर्ट नहीं बनाया है।
सपा नेताओँ को फर्जी मुकदमे में फंसा रही सरकार
भाजपा लगातार लोकतंत्र पर हमला कर रही है। भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं और विधायकों पर अधिकारियों के माध्यम से फर्जी मुकदमें लगाकर परेशान कर रही है। जो राहुल गांधी के साथ हुआ वही यूपी में झांसी के पूर्व विधायक दीपक यादव, विधायक रमाकांत यादव और इरफान सोलंकी के साथ हुआ। उन्हें साजिश और षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। सरकार ने मोहम्मद आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां के खिलाफ दूसरे राज्य के कैडर के अधिकारी के माध्यम से साजिश के तहत मुकदमा कराया और सदस्यता छीनी गई।
सारस को कुछ हुआ तो सरकार होगी जिम्मेदार
अखिलेश यादव ने अमेठी में सारस मामले पर कहा कि बचाने वाला बड़ा होता है। सारस के साथ फोटो खिंचवा ली। इससे भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को परेशानी हो गई। सारस की जान बचाने वाले आरिफ को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार याद रखे अगर सारस को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी। सीएम की तस्वीर अपने प्रिय के साथ या जानवर के साथ नही है तो उन्हें तकलीफ क्यों है? उन्होंने यह भी बताया कि उनके दिल्ली के पंडारा स्थित आवास पर मोर आता है। उसके खाने के लिए इंतजाम कर रखे हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री के सजातीय व्यक्ति के हाथी ने महावत की हत्या कर दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Lucknow | The CM (Yogi Adityanath) must have told him (UP Minister JPS Rathore) earlier where & how the car would be overturned. If you take help from Google & America, they will show how and when the car was overturned: SP chief Akhilesh Yadav when asked about JPS Rathore's… pic.twitter.com/sJ8bTttMf5
क्षेत्रीय दलों की मदद करें राष्ट्रीय दल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए क्षेत्रीय दल एकजुट हो रहे हैं। राष्ट्रीय दल क्षेत्रीय दलों को आगें करें। जिस राज्य में जो क्षेत्रीय दल भाजपा को हरा रहे हैं, उसे राष्ट्रीय दल मदद करें। क्षेत्रीय दल कभी भी राष्ट्रीय दलों को नुकसान नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह फूट डालों-राज करों की नीति पर काम कर रही है। भाजपा लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस और बसपा के साथ आने का कोई विचार नहीं है। इनके साथ अनुभव अच्छा नहीं है। जिस दल के साथ अनुभव अच्छा नहीं रहा, उसको जल्दी साथ नहीं लेंगे। उन्होंने दोहराया कि सपा अपने सहयोगियों के साथ सभी 80 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और भाजपा को हराएगी।
जून तक बन जाएंगी बूथ कमेटियां
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा कि पार्टी के लिए कोलकाता का सम्मेलन शुभ रहा है। अपने सियासी सफर की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी बनने के बाद कोलकाता में सम्मेलन हुआ नेताजी मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने। इसी तरह जब भी कोलकाता में सम्मेलन हुआ तो पार्टी सत्ता में आई। अब एक बार फिर सपा सत्ता की ओर बढ़ेगी। विधानसभा चुनाव में 82 सीट पर 100 से सात हजार वोट से हराया गया। मतदाता सूची में गड़बड़ी करके हराया गया। अब सपा फिर से तैयारी में जुटी है। जून तक बूथ कमेटियां गठित कर ली जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।