विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Akhilesh said: Security exposed due to firing, list of District Presidents of SP Minority Assembly released

अखिलेश ने कहा : गोलीकांड से सुरक्षा की पोल खुली, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Thu, 08 Jun 2023 09:14 PM IST
सार

अखिलेश यादव की स्वीकृति और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश की 20 जिला व महानगर अध्यक्षों की सूची प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने जारी कर दी।

Akhilesh said: Security exposed due to firing, list of District Presidents of SP Minority Assembly released
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दावों की कलई खुलती जा रही है। कोर्ट में गोलीकांड पर कहा कि मुख्यमंत्री के अपराधमुक्त प्रदेश के दावों की हवा निकल गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर कहा कि अब एमओयू करने वाले निवेशकों को खोजना पड़ रहा है।



अखिलेश ने कहा कि फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में प्रदेश में 33 लाख करोड़ के निवेश का दावा किया गया। भाजपा के पिछले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में 4.50 लाख करोड रुपये के एमओयू किए गए थे। लेकिन जमीन पर न कोई उद्योग लगा, न रोजगार मिला। आरोप लगाया कि इन्वेस्टर्स समिट में दबाव में कुछ निवेशक हां कहकर चले गए लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है।


सपा प्रमुख ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि गाजियाबाद में 28 विभागों के लिए 3328 निवेशकों ने 110484.12 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये थे। लेकिन इनमें से बड़ी संख्या में निवेशक अधिकारियों के सम्पर्क में ही नहीं आ रहे हैं। हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग में 607 एमओयू हुए। उनमें से 400 से विभाग का सम्पर्क ही नहीं हो पा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर जो भी आदमी सूटबूट में दिखा, उसे निवेशक बताकर एमओयू कर लिया।

सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा अनुमोदित समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश की 20 जिला व महानगर अध्यक्षों की सूची प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने जारी कर दी।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा में संत कबीरनगर के जिलाध्यक्ष सैय्यद फिरोज अशरफ, अम्बेडकरनगर में मंजूर अहमद अंसारी, हाथरस में हाजी नबाव हसन अब्बासी, मथुरा में हाफिज हारिश कुरैशी, लखनऊ में मोहम्मद हारून अजीज, अमेठी में मोहम्मद मुख्तार हलवाई, एटा में फईमउद्दीन वारसी, जालौन में मोहम्मद दानिश, सोनभद्र में फारुख अली जिलानी, प्रतापगढ़ में मोहम्मद साबिर कुरैशी, वाराणसी में हैदर अब्बास ‘गुड्डू‘, कौशाम्बी में मोहम्मद कासिम हुसैन, बाराबंकी में इन्तिखाब आलम अंसारी उर्फ नोमानी, बिजनौर में सोहेल आजम अंसारी, शाहजहॉपुर में अनिल चन्द्र दास, कानपुर में हाजी इखलाक मिर्जा, कानपुर ग्रामीण में मोहम्मद मुकीम, औरैया में अम्मार अहमद सिद्दीकी, जौनपुर में मोहम्मद अजमत अली खान, श्रावस्ती में मोहम्मद खालिद रजा नामित किए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें