विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Akhilesh said, caste census will be conducted as soon as the SP government is formed

सपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन: अखिलेश ने कहा, जातिगत जनगणना के बिना नहीं हो सकता सामाजिक न्याय

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Sat, 10 Jun 2023 07:26 PM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि 100 में केवल चार बेरोजगार हैं।अखिलेश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वही करते हैं जो अधिकारी कहते हैं। अधिकारी जो कह देते हैं उसी को मुख्यमंत्री पढ़ देते हैं।

Akhilesh said, caste census will be conducted as soon as the SP government is formed
शिविर के समापन पर लोक जागरण रथ पर सवार होकर सिधौली के लिए निकले सपा मुखिया अखिलेश यादव। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

समाजवादी पार्टी के लोक जागरण अभियान के तहत नैमिषारण्य में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जातिगत जनगणना कराने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना के बिना सामाजिक न्याय नहीं हो सकता। तकनीक के दौर में सरकार चाहे तो तीन महीने में जातिगत जनगणना करा सकती है, लेकिन नहीं करा रही। अपने लिए गणना करानी हो तो सब हो जाता है, लेकिन योजनाओं के लिए नहीं करा रही।



नैमिषारण्य में आयोजन को लेकर अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने नया शब्द गढ़ा है, साॅफ्ट हिंदुत्व। हम अभी तक बहुत साॅफ्ट थे, लेकिन अब हार्ड होना है। अखिलेश ने कहा कि आज कल के नौजवान तकनीक के जानकार हैं। सब जानते हैं कि जातिगत जनगणना तकनीक के युग में आसानी से हो सकती है। सरकार के पास आधार कार्ड है। आधार कार्ड के माध्यम से पूरे आंकड़े हैं सरकार के पास। अपने लाभ के लिए तो लोग गिन लेते हैं, लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं। जातिगत जनगणना के बाद ही सबका साथ सबका विकास संभव है।


उन्होंने कहा कि जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा हम जातिगत जनगणना कराएंगे। सपा मुखिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि साफ्ट हिंदुत्व शब्द भाजपा ने ईजाद किया है। उन्होंने भाजपा और सरकार का नाम लिए बिना कहा कि वह कह रहे हैं कि लगता है कि आप भी आज साॅफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के अहंकार को खत्म कर देगी। लोक जागरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, उदय प्रताप सिंह, राम अचल राजभर, मौलाना इकबाल कादरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन के बाद लोक जागरण रथ लेकर अखिलेश यादव सिधौली के रास्ते लखनऊ चले गए।

वो टिफिन लेकर आएंगे, उनका खाना हम खाएंगे
केंद्र सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से आयोजित की जा रही टिफिन बैठकों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग भीषण गर्मी में बैठे हैं और भाजपा वाले टिफिन खोलकर खा रहे हैं। टिफिन का मजा तभी है जब दूसरे का खाओ। उन्होंने कहा कि राम अचल राजभर ने अभी बताया कि कैसे कार्यकर्ताओं को वोट निकालना है। वो तो टिफिन लेकर आएंगे, लेकिन उनके टिफिन का खाना हमें कैसे खाना है इसकी तैयारी पुण्य भूमि नैमिषारण्य में की गई है।

इसलिए भाजपा की हवा हो रही खराब
लोक जागरण अभियान के तहत भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं की भीड़ से गदगद अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया। तापमान का जिक्र करते हुए कहा कि पंडाल के अंदर 46 डिग्री के आस पास होगा। सब लोग पास पास बैठे हैं, तो 48 डिग्री तापमान होगा। इस गर्मी में भी यहां सब मौजूद हैं, इसीलिए भाजपा की हवा खराब हो रही।

सारे एनकाउंटर फर्जी, पुलिस को वसूली की छूट
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार के 14 हजार एनकाउंटर किए जाने के दावे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सभी एनकाउंर फर्जी हैं। पुलिस के कारनामे ऐसे हो गए हैं कि क्या कहा जाए। पुलिस को न सिर्फ फेक एनकाउंटर की छूट दी गई है बल्कि वसूली के लिए भी छूट दे दी गई। जब वसूली से पेट भर गया, तो पुलिस चोरी करने लगी। पचास किलो चांदी चुरा ले गई।
विज्ञापन

अफसर कह देते हैं, मुख्यमंत्री पढ़ देते हैं
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर अफसरों के इशारों पर काम करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सौ में केवल चार बेरोजगार हैं। रोजगार दर और बेरोजगारी दर की चर्चा नहीं होती। मुख्यमंत्री वही करते हैं जो अफसर कहते हैं। अफसरों ने कह दिया कि सौ में चार बेरोजगार तो मुख्यमंत्री ने भी वही पढ़ दिया।

छुट्टा मवेशियों के हमले में कई की जान गई
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छुट्टा मवेशियों की समस्या पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य में ट्रैफिक बहुत धीमे चल रहा था। मुझे लगा कि यातायात पुलिस लगी होगी, लेकिन बाद में देखा कि आगे बड़ी संख्या में सांड़ चल रहे थे। उन्होंने कहा कि छुट्टा मवेशी कुछ समय पहले तक सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचाते थे, लेकिन अब किसानों की जान भी ले रहे हैं। सीतापुर में ही पिछले कुछ माह में छुट्टा मवेशियों के हमले में कई लोगों की जान चली गई।

मवेशी नहीं संभाल पाई सरकार तो छुट्टा छोड़ दिए : अखिलेश
नैमिषारण्य में लोक जागरण अभियान के बाद लोक जागरण यात्रा लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार शाम सिधौली पहुंचे। यहां पूर्व विधायक डा. हरगोविंद भार्गव के सिंहपुर कालोनी स्थित कार्यालय पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी, अराजकता चरम पर है। हाइवे सहित अन्य मार्गों पर छुट्टा मवेशी ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में चारों ओर से तार लग गए हैं। जब सरकार छुट्टा मवेशियों को नहीं संभाल पाई, तो उन्हें खुला छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 2022 में हुई भूल को 2024 में सुधारना है। इसके बाद अखिलेश यादव हाइवे पर ही महमूदाबाद चौराहा के पास स्थित मोहम्मद हसीन के रेस्टोरेंट पर पहुंचे। यहां पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी, एमएलसी जासमीर अंसारी, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, युवजन सभा के दिग्विजय सिंह देव, कमलेश यादव, आशीष यादव, मोहम्मद नईम, मोहम्मद असलम, सतोष यादव, हाफिज आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें