लखनऊ। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अकासा एयरलाइन की ओर से रविवार को गोवा व अहमदाबाद की डायरेक्ट उड़ानें शुरू कर दी गईं। पहले दिन कुल ढाई सौ यात्रियों ने गोवा, अहमदाबाद के लिए यात्रा की। अकासा एयरलाइन प्रशासन ने बोर्डिंग पास बांटकर सेवा का शुभारम्भ किया। अमौसी एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि अकासा एयरलाइन की सेवाओं में विस्तार हो रहा है। लखनऊ से गोवा के लिए तीन उड़ानें पहले से ही एयरलाइंस चला रही हैं। अकासा की इस सेवा से यात्रियों को राहत हो जाएगी। अकासा ने अहमदाबाद के लिए भी एक उड़ान शुरू की है। इन उड़ानों के साथ ही लखनऊ से अकासा की उड़ानों की संख्या 35 हो गई है। अहमदाबाद के लिए इंडिगो भी फ्लाइट चला रही है। गोवा के लिए रविवार दोपहर सवा दो बजे फ्लाइट रवाना हुई, जबकि अहमदाबाद के लिए रात नौ बजे विमान ने उड़ान भरी।