लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   After the incident, the victim thinks five times before going to the police station: ADG

घटना होने पर पीड़ित थाने जाने से पहले पांच बार सोचता : एडीजी

संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ Updated Fri, 24 Mar 2023 12:14 AM IST
After the incident, the victim thinks five times before going to the police station: ADG
लिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया।
रायबरेली। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया ने गुरुवार को पुलिस लाइन में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को मित्र पुलिस बनाएं। इससे सूचना तंत्र मजबूत होगा तो अपराध नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। पुलिस अधिकारियों, थानेदारों के साथ आधे घंटे तक चली बैठक में एडीजी का पूरा फोकस अपराध नियंत्रण और फरियादियों को न्याय दिलाने पर रहा।

एडीजी ने कहा कि घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति थाने जाने से पहले पांच बार सोचता है। वह अपने परिचितों से सलाह-मशविरा करता है। अगर वह थाने तक पहुंच गया तो थानेदार उससे ठीक तरीके से बात नहीं करते हैं। किसी व्यक्ति की लड़की लापता हो गई तो अमूमन थानेदार ताना मारते हुए कहते हैं कि बेटी को संभाल नहीं पाते हो। यह सुनकर फरियादी मायूस हो जाता है। थानेदार ऐसा कतई न करें। फरियादियों की बात को गंभीरता से सुनें।

चाहे एसपी दफ्तर हो या फिर सीओ कार्यालय। कोई फरियादी शिकायत लेकर आता है तो संबंधित अफसर पीड़ित का शिकायतीपत्र लेकर संबंधित थानेदार को तत्काल व्हाट्सएप करें और मामले मेंं त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहें। अपराधियों को चिह्नित कर उन पर गैंगस्टर लगाएं। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी रखें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, सीओ सदर वंदना सिंह, सीओ लालगंज महिपाल पाठक, प्रतिसार निरीक्षक अजमेर सिंह मौजूद रहे।
अपराध के जरिए अर्जित की गई संपत्ति को करें कुर्क
एडीजी ने महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि महिला अपराध से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अपराध के जरिये अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करें।

साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यान, केंद्रीय वाहन मालखाना को देखा
एडीजी पीयूष मोर्डिया ने सुबह 11 बजे सबसे पहले महराजगंज स्थित केंद्रीय वाहन मालखाना (यार्ड) का जायजा लिया। यह प्रदेश का पहला केंद्रीय मालखाना है, जहां पर सीज, चालान समेत अन्य कार्रवाई के तहत कब्जे में लिए गए वाहनों को रखा जाता है। एडीजी ने एसपी दफ्तर के सभी कक्षों और पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन में साफ-सफाई बेहतर करने के लिए कहा। पुलिस लाइन में बनी लाइब्रेरी एवं महिला कल्याण केंद्र का भी जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed