केस 1- टिकट मांगने पर पुलिसवालों ने कहा, ट्रेन से फेंक देंगेगत 10 मार्च को अमरनाथ एक्सप्रेस में टीटीई एसी कोच में टिकट चेक कर रहे थे। तीन पुलिसकर्मी बगैर टिकट सवार थे। उनसे टिकट मांगने पर टीटीई का कॉलर पकड़ लिया और ट्रेन से फेंकने की धमकी दी। टीटीई ने डीआरएम से इसकी शिकायत की।
केस 2- फर्जी मुकदमे में फंसाने का बनाया दबाव
गोरखधाम एक्सप्रेस में एक यात्री की शिकायत पर टीटीई एसी बोगी में पहुचे तो एक पुलिसकर्मी बगैर टिकट वहां बैठा था। उनसे टिकट मांगा गया तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं बस्ती में टीटीई ने जीआरपी इंचार्ज से शिकायत की तो पुलिसवालों ने इंचार्ज को भी मुकदमेबाजी में फंसाने की धमकी दी। मामला डीआरएम तक पहुंचा।
केस 3- साथी पुलिसकर्मियों को बुलाकर टीटीई की पिटाई
14 मार्च को अर्चना एक्सप्रेस की एसी बोगी में टीटीई संदीप सिंह ने जब बगैर टिकट सफर कर रहे पुलिसवालों से टिकट दिखाने को कहा तो उन्होंने वर्दी का रौब दिखाते हुए छह और पुलिसवालों को प्रतापगढ़ स्टेशन पर बुला लिया, जहां टीटीई को नीचे उतारकर पीट दिया। टीटीई को इंडोर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया।
नीरज 'अम्बुज'
वर्दी का रौब दिखाकर ट्रेनों में बगैर टिकट सफर करने वाले पुलिसकर्मी आए दिन टिकट चेकिंग स्टाफ से गालीगलौज, मारपीट करते हैं। डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिखकर ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं जिलों के कप्तानों को रेलवे अफसर ऐसे पुलिसवालों की फोटो व वीडियो कार्रवाई के लिए भेजेंगे। साथ ही टीटीई रेलवे कंट्रोल रूम में भी मामला दर्ज कराएंगे। डीजीपी ने भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
रेलवे अफसर बताते हैं कि टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पिछले एक साल में उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडलों में 400 से अधिक बेटिकट पुलिसवालों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। बावजूद इसके ऐसे पुलिसवालों की संख्या घटती नहीं दिख रही है। औसतन साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी रोजाना बगैर टिकट सफर कर रहे हैं, जो स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में यात्रियों की सीटों पर कब्जा कर लेते हैं और शिकायत पर उन्हें धमकाते हैं।
रेलवे ने ऐसे पुलिसवालों पर अंकुश लगाने के लिए रेलकर्मियों को हिदायत दी है कि बगैर टिकट पाए जाने पर वीडियो बना लें, फोटो ले लें और पुलिसकर्मी की डिटेल कंट्रोल रूम में दर्ज कराएं। वहीं आला रेलवे अफसर ऐसे पुलिसवालों की सूची नियमित रूप से जिलों के कप्तानों को कार्रवाई के लिए भेजेंगे।
सर्वे : इन रूटों पर दिखाते हैं दबंगई
पुलिसकर्मियों द्वारा उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जिन प्रमुख रूटों पर मुफ्त में सफर किया जाता है, उसकी लिस्ट तैयार की गई है। सर्वे कराया गया है। इसमें लखनऊ-गोंडा, गोरखपुर-गोंडा, लखनऊ-सीतापुर, लखनऊ-बाराबंकी, लखनऊ-कानपुर, लखनऊ-रायबरेली, गोंडा-बस्ती, गोरखपुर-बस्ती रूट प्रमुख रूप से शामिल हैं।
डीजीपी को लिखा पत्र, होगी कार्रवाई
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने टीटीई के साथ बदसलूकी के मामले में डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें अमरनाथ एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस में हुए प्रकरणों का हवाला भी दिया गया है।
हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं
टिकट चेकिंग अभियान के जरिये रेलवे की आय बढ़ाने में टीटीई अहम भूमिका निभाते हैं। बगैर टिकट सफर करने वाले पुलिसकर्मी जब दबंगई दिखाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। टीटीई के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान पर्याप्त मात्रा में एस्कॉर्ट की सुविधा हर ट्रेन में की जाए, ताकि मारपीट होने पर उसे रोका जा सके।
- टीएन पांडेय, संरक्षक, इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन