लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   A SUV trampled four on chanda kadipur marg in Sultanpur.

Sultanpur: सड़क किनारे मौजूद चार लोगों को थार ने रौंदा, दो महिलाओं सहित तीन की दर्दनाक मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर Published by: ishwar ashish Updated Wed, 22 Mar 2023 01:39 PM IST
सार

सुल्तानपुर के चांदा कादीपुर मार्ग पर हुए एक हादसे में दो महिलाओं सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से थार का चालक फरार है।

A SUV trampled four on chanda kadipur marg in Sultanpur.
घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मौजूद पुलिस फोर्स के साथ एसपी सोमेन वर्मा। - फोटो : amar ujala

विस्तार

सुल्तानपुर जिले के चांदा कादीपुर मार्ग के ईशीपुर अरजो गांव के पास सड़क के किनारे लापरवाह चालक की गलती तीन लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। जबकि चौथा बाइक सवार घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।



बुधवार की सुबह कादीपुर से चांदा की तरफ चार पहिया थार वाहन बहुत तेजी से गुजर रहा था। थार में मौजूद चालक ने लापरवाही से सड़क किनारे मौजूद लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से भाग निकला। 


ये भी पढ़ें - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 52 हजार रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, EWS को भी मिलेगा आरक्षण का लाभ

ये भी पढ़ें - सभी पेंशनरों को खुशखबरी: किसी भी आईएफएससी कोड वाले बैंक से ले सकते हैं पेंशन


इस दौरान सुबह का समय होने के चलते सड़क किनारे गांव की कुछ महिलाएं उपले बना रही थीं वहीं सामने से एक साइकिल सवार और एक बाइक सवार विपरीत दिशा में आ रहे थे। दो महिलाओं के साथ बाइक व साइकिल सवार भी वाहन के नीचे कुचल गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। घटना के बाद से एसयूवी चालक फरार है। जिसकी तलाश स्थानीय पुलिस कर रही है।
विज्ञापन

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला अधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल की कार्रवाई की। वहीं लंभुआ के बाद चांदा क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाते समय लोगों को कुचलने से हुई मौत का दूसरा मामला होने के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है।

स्थानीय लोग इस संबंध में आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है और सीसीटीवी की मदद से आरोपी थार वाहन को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed