विस्तार
पुलिस अभिरक्षा के बीच जिला अस्पताल लाया गया एक वृद्ध बंदी फरार हो गया। देर रात उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे जेल से जिला अस्पताल लाया गया था। उसकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी भी लगाए गए थे जिनको चकमा देकर वह मौके से फरार हो गया।
जेल प्रशासन ने कैदी के खिलाफ शहर कोतवाली मे केस दर्ज कराया है। शाहजहांपुर के थाना मदनापुर ग्राम बरुआ निवासी गिरीश (64) धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली नगर से जेल भेजा गया था।
ये भी पढ़ें - नवरात्र में दलित कन्याओं का पूजन कराएगा संघ, दलित और पिछड़े वर्ग में पैठ बनाने की कोशिश, ये है योजना
ये भी पढ़ें - उप मुख्यमंत्री केशव बोले, माफिया अतीक का बचाव करना है तो कोर्ट में करें अखिलेश, पुलिस को धमकी न दें
22 जुलाई 2022 को गिरीश को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा था जिसके बाद से वह जेल में ही निरुद्ध था और बीती शाम उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। दो पुलिसकर्मियों गौतम सिंह और मोहम्मद इलियास की अभिरक्षा में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रात में किसी पहर वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। सुबह मामले की जानकारी कारागार प्रशासन को हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया। शहर कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।