उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक दिन के रिकॉर्ड 6692 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कुल 81 मरीजों की मौत हो र्गई। इससे पहले 30 अगस्त को 6233 व चार सितंबर को 6193 मरीज सामने आए थे। राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को एक दिन के अधिकतम 1006 केस सामने आए। प्रदेश में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 259986 हो गई है। इनमें से 195959 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और कुल 3843 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 59963 एक्टिव मरीज हैं।
शनिवार को 5141 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शुक्रवार को कुल 148274 नमूनों की जांच की गई। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 75.43 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कुल 63,45,223 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को लखनऊ में 1006, कानपुर में 362, प्रयागराज 413, गोरखपुर 206, वाराणसी 190, गाजियाबाद 167, नोएडा 213, बरेली 133, मुरादाबाद 128, अलीगढ़ 116, मेरठ 156, झांसी 104, सहारनपुर 198, देवरिया 76, बलिया 58, बाराबंकी 120, जौनपुर 65, अयोध्या 124, रामपुर 132, शाहजहांपुर 184, कुशीनगर 89, आजमगढ़ 60, आगरा 87, महाराजगंज 79, गाजीपुर 48, हरदोई 63, गोंडा 73, लखीमपुर खीरी 40, बस्ती 45, मथुरा 41, पीलीभीत 86, मुजफ्फर नगर 95, बुलंदशहर 44, इटावा 79, सिद्धार्थ नगर 25, सीतापुर 83, उन्नाव 43, बहराइच 61, सुल्तानपुर 57, चंदौली 35, प्रतापगढ़ 148, संत कबीर नगर 14, बिजनौर 45, हापुड़ 23, अमरोहा 45, सोनभद्र 75, कन्नौज 31, बदायूं 53, फिरोजाबाद 59, मिर्जापुर 15, मऊ 56, रायबरेली 54, मैनपुरी 37, संभल 26, ललितपुर 42, जालौन 42, फर्रुखाबाद 29, फतेहपुर 26, औरैया 60, कानपुर देहात 68, शामली 41, भदोही 12, बलरामपुर 29, बांदा 41, एटा 26, कौशांबी 16, कासगंज 36, बागपत 08, आंबेडकर नगर 16, चित्रकूट 28, श्रावस्ती 14, हमीरपुर 09, हाथरस 12 और महोबा में 11 मरीज मिले हैं।
राजधानी में कोरोना के गंभीर मरीजों की लगातार मौत हो रही है। शनिवार को केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई सहित विभिन्न अस्पतालों में 18 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोरोना वार्ड में शनिवार दोपहर भर्ती कराए गए देवरिया के एक माह के बच्चे की देर शाम मौत हो गई। इसी तरह दो सितंबर को भर्ती कराए गए लखीमपुर खीरी निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हो गई। इससे पहले अभी तक राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा 15 लोगों की मौत हुई थी। अगस्त में प्रतिदिन औसतन आठ लोगों की मौत हुई थी। वहीं, सितंबर में पांच दिन में 47 लोगों की जान जा चुकी है।
होम आइलोशन रोगियों की कुल संख्या -20,219
होम आइसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -14,383
होम आइसोलेशन के सक्रिय मरीज - 5836
पीजीआई में फैला वायरस
एसजीपीजीआई के प्रशासनिक भवन के कर्मचारियों में वायरस फैलने से दहशत का माहौल है। लेखा विभाग के बाद अब एकेडमिक विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रवर वर्ग सहायक के दो कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। लेखाकार के पिता और बहन भी संक्रमित हो गई है।
बिजली अभियंता सहित दो संक्रमित
सर्किल अफसर एके लाल के अनुसार सीतापुर रोड खंड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कनौजिया के पॉजिटिव आने के चलते खंडीय कार्यालय सात सितंबर तक बंद कर दिया गया है। वहीं, चिनहट खंड के अधिशासी अभियंता प्रेमचंद ने बताया कि खंडीय कार्यालय के रनर दिनेश कुमार के संक्रमित आने के बाद कार्यालय को सात सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य अभियंता प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि दोनों कार्यालय का 6 व 7 सितंबर को सैनिटाइजेशन होगा।
19 रेल कर्मचारी क्वारंटीन
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ब्रिज वर्कशॉप में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 19 रेलकर्मी होम क्वारंटीन कर दिए गए। वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि वर्कशॉप में न तो सैनिटाइजेशन हो रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। इतना ही नहीं बीते दिनों जब एक रेलकर्मी पॉजिटिव निकला तो मांग के बावजूद दूसरे कर्मचारियों की जांच नहीं की गई। रेलवे यूनियन ने मामला उठाया तो 19 रेलकर्मियों को होम क्वारंटीन भेजा गया।
राजधानी में एक दिन में मिलने वाले कोरोना के केसों व मरीजों की मौत का नया रिकॉर्ड बन गया है। शनिवार को 1006 पॉजिटिव मिले, वहीं 18 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ राजधानी में मरीजों की कुल संख्या 31,502 पहुंच गई है। अब तक 420 की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी 8,213 एक्टिव केस हैं। वहीं, शनिवार को 747 मरीज अस्पताल से घर पहुंचे। अब डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 22,869 हो गई है। राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। तीन दिन पहले लिए सैंपल के परिणाम दो दिन से आ रहे हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा 45 मरीज इंदिरानगर में मिले।
यहां भी मिले मरीज
कैसरबाग में 12, आशियाना में 29, आलमबाग में 33, ठाकुरगंज में 29, तालकटोरा में 37, हसनगंज में 21, गोमतीनगर में 52, हजरतगंज में 28, मड़ियांव में 31, रायबरेली रोड में 35, अलीगंज में 29, जानकीपुरम में 30, महानगर में 28, कैंट में 31, चौक में 28, चिनहट में 39, पारा में 19, नाका में 29, सहादतगंज में 21, गोमतीनगर विस्तार में 18, विकासनगर में 27, कृष्णानगर में 28 मरीज मिले।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक दिन के रिकॉर्ड 6692 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कुल 81 मरीजों की मौत हो र्गई। इससे पहले 30 अगस्त को 6233 व चार सितंबर को 6193 मरीज सामने आए थे। राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को एक दिन के अधिकतम 1006 केस सामने आए। प्रदेश में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 259986 हो गई है। इनमें से 195959 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और कुल 3843 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल 59963 एक्टिव मरीज हैं।
शनिवार को 5141 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शुक्रवार को कुल 148274 नमूनों की जांच की गई। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 75.43 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कुल 63,45,223 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को लखनऊ में 1006, कानपुर में 362, प्रयागराज 413, गोरखपुर 206, वाराणसी 190, गाजियाबाद 167, नोएडा 213, बरेली 133, मुरादाबाद 128, अलीगढ़ 116, मेरठ 156, झांसी 104, सहारनपुर 198, देवरिया 76, बलिया 58, बाराबंकी 120, जौनपुर 65, अयोध्या 124, रामपुर 132, शाहजहांपुर 184, कुशीनगर 89, आजमगढ़ 60, आगरा 87, महाराजगंज 79, गाजीपुर 48, हरदोई 63, गोंडा 73, लखीमपुर खीरी 40, बस्ती 45, मथुरा 41, पीलीभीत 86, मुजफ्फर नगर 95, बुलंदशहर 44, इटावा 79, सिद्धार्थ नगर 25, सीतापुर 83, उन्नाव 43, बहराइच 61, सुल्तानपुर 57, चंदौली 35, प्रतापगढ़ 148, संत कबीर नगर 14, बिजनौर 45, हापुड़ 23, अमरोहा 45, सोनभद्र 75, कन्नौज 31, बदायूं 53, फिरोजाबाद 59, मिर्जापुर 15, मऊ 56, रायबरेली 54, मैनपुरी 37, संभल 26, ललितपुर 42, जालौन 42, फर्रुखाबाद 29, फतेहपुर 26, औरैया 60, कानपुर देहात 68, शामली 41, भदोही 12, बलरामपुर 29, बांदा 41, एटा 26, कौशांबी 16, कासगंज 36, बागपत 08, आंबेडकर नगर 16, चित्रकूट 28, श्रावस्ती 14, हमीरपुर 09, हाथरस 12 और महोबा में 11 मरीज मिले हैं।
राजधानी में कोरोना के गंभीर मरीजों की लगातार मौत हो रही है। शनिवार को केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआई सहित विभिन्न अस्पतालों में 18 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोरोना वार्ड में शनिवार दोपहर भर्ती कराए गए देवरिया के एक माह के बच्चे की देर शाम मौत हो गई। इसी तरह दो सितंबर को भर्ती कराए गए लखीमपुर खीरी निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हो गई। इससे पहले अभी तक राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा 15 लोगों की मौत हुई थी। अगस्त में प्रतिदिन औसतन आठ लोगों की मौत हुई थी। वहीं, सितंबर में पांच दिन में 47 लोगों की जान जा चुकी है।
होम आइलोशन रोगियों की कुल संख्या -20,219
होम आइसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -14,383
होम आइसोलेशन के सक्रिय मरीज - 5836
पीजीआई में फैला वायरस
एसजीपीजीआई के प्रशासनिक भवन के कर्मचारियों में वायरस फैलने से दहशत का माहौल है। लेखा विभाग के बाद अब एकेडमिक विभाग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रवर वर्ग सहायक के दो कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। लेखाकार के पिता और बहन भी संक्रमित हो गई है।
बिजली अभियंता सहित दो संक्रमित
सर्किल अफसर एके लाल के अनुसार सीतापुर रोड खंड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कनौजिया के पॉजिटिव आने के चलते खंडीय कार्यालय सात सितंबर तक बंद कर दिया गया है। वहीं, चिनहट खंड के अधिशासी अभियंता प्रेमचंद ने बताया कि खंडीय कार्यालय के रनर दिनेश कुमार के संक्रमित आने के बाद कार्यालय को सात सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य अभियंता प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि दोनों कार्यालय का 6 व 7 सितंबर को सैनिटाइजेशन होगा।
19 रेल कर्मचारी क्वारंटीन
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ब्रिज वर्कशॉप में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 19 रेलकर्मी होम क्वारंटीन कर दिए गए। वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि वर्कशॉप में न तो सैनिटाइजेशन हो रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। इतना ही नहीं बीते दिनों जब एक रेलकर्मी पॉजिटिव निकला तो मांग के बावजूद दूसरे कर्मचारियों की जांच नहीं की गई। रेलवे यूनियन ने मामला उठाया तो 19 रेलकर्मियों को होम क्वारंटीन भेजा गया।