विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   345 crore rupees spend on construction of Ram temple in Ayodhya.

Ayodhya: राममंदिर निर्माण पर अब तक 345 करोड़ खर्च, दुनिया के कुछ चुनिंदा मंदिरों में होगा शामिल

संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या Published by: ishwar ashish Updated Sun, 04 Jun 2023 05:06 PM IST
सार

अयोध्या में बन रहा राम मंदिर दुनिया के सबसे भव्य मंदिरों में से एक होगा। इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मंदिर के निर्माण में करीब 1835 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।
 

345 crore rupees spend on construction of Ram temple in Ayodhya.
राम मंदिर निर्माण का एक दृश्य (फाइल फोटो) - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

श्रीरामजन्मभूमि परिसर में हो रहे मंदिर निर्माण से रामभक्तों की सदियों की प्रतीक्षा खत्म हो रही है। राममंदिर न सिर्फ तकनीकी रूप से दुनिया के चुनिंदा मंदिरों में शामिल होगा, बल्कि भव्यता में भी इसका कोई सानी नहीं होगा। 77 एकड़ के संपूर्ण रामजन्मभूमि परिसर को संवारने में 1835 करोड़ के खर्च का अनुमान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लगाया है। अकेले मंदिर निर्माण में अब तक 345 करोड़ खर्च हो चुके हैं।



राममंदिर निर्माण के लिए हर रोज लाखों का दान आ रहा है। 2021 में ट्रस्ट द्वारा चलाए गए निधि समर्पण अभियान में ही मंदिर निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ रामभक्तों की ओर से समर्पित किया गया था।


ये भी पढ़ें - भाजपा-सुभासपा के बीच तालमेल पर अगले महीने बैठक, राजभर ने तैयार कराया प्रभाव वाली सीटों का ब्योरा

ये भी पढ़ें - अब अयोध्या के बजाय अपने संसदीय क्षेत्र में ताकत दिखाएंगे बृजभूषण, करनैलगंज में 11 को बड़ी रैली


ऐसे में ट्रस्ट के सूत्रों का कहना है कि मंदिर निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आने पाएगी। मंदिर भव्यता व तकनीक के लिहाज से दुनिया के चुनिंदा मंदिरों में से एक हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। अकेले मंदिर निर्माण की लागत ही 575 करोड़ आंकी गयी है, जिसमें से अब तक 345 करोड़ खर्च हो गए हैं।

ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर मंदिर निर्माण के चित्र व वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देश-दुनिया के भक्तों को मंदिर की प्रगति से भी अवगत कराया जाता है। राममंदिर के भूतल का काम 85 फीसदी पूरा हो चुका है। जनवरी 2024 में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा आय-व्यय में पारदर्शिता बरतने के लिए टीसीई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो आय-व्यय का पूरा हिसाब रखती है। इसकी सोशल ऑडिट भी हर साल कराया जाता है।
विज्ञापन

इन प्रकल्पों का भी होगा निर्माण
रामजन्मभूमि परिसर में राममंदिर के अलावा कई अन्य प्रकल्प भी बनाए जाने हैं। 25 हजार भक्तों के लिए तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण होना है। इसके अलावा, सीता रसोई, गोशाला, संग्रहालय, त्रिस्तरीय वृक्षारोपण, बहुतलीय पार्किंग सुविधा, सुरक्षित अमानती घर, आपातकालीन चिकित्सा सहायता केंद्र, बैंक, एटीएम, बहुआयामी चल चित्रशाला, यज्ञशाला, रामलीला केंद्र, अन्न क्षेत्र आदि का भी निर्माण होना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें