लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Meerut News Live: राहुल कश्यप बने मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट, एक माह सात दिन बंद रहेगा गागलहेड़ी-भगवानपुर मार्ग

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Mon, 20 Feb 2023 05:19 PM IST
Meerut News Live: read all updates of West Uttar Pradesh
यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर निर्माणधीन स्वागत द्वार - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Meerut News Live : बिजनौर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं मेरठ में धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आया है। उधर, डेरा प्रमुख राम रहीम ने हरियाणवी में नया गाना लांच किया है। यहां पढ़िए पश्चिमी यूपी का पल-पल का अपडेट-

लाइव अपडेट

05:10 PM, 20-Feb-2023
एक माह सात दिन बंद रहेगा गागलहेड़ी-भगवानपुर मार्ग

सहारनपुर में गागलहेड़ी-भगवानपुर मार्ग पर बन रहे सीमा स्वागत द्वार के निर्माण को लेकर गागलहेड़ी-भगवानपुर मार्ग बुधवार से एक माह सात दिनों के लिए बंद रहेगा। 

बता दें कि यूपी-उत्तराखंड सीमा पर काली नदी चौकी के समीप यूपी में प्रवेश पर भव्य स्वागत द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। यह स्वागत द्वार 65 लाख रुपये की कीमत से बनाया जा रहा है। स्वागत द्वार को भव्य बनाने के लिए इस पर लाइटिंग व पेंटिंग भी की जाएगी। स्वागत द्वार पर ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। अब इस द्वार पर बीच में लिंटर डालने का कार्य शेष है। जिसके लिए गागलहेड़ी-भगवानपुर मार्ग अब एक माह सात दिनों के लिए बंद किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात ने सूचना जारी करते हुए कहा कि यूपी-उत्तराखंड की सीमा द्वार पर निर्माण कार्य को लेकर भगवानपुर मार्ग बुधवार से 31 मार्च तक बंद किया जाएगा।
 
उत्तराखंड राज्य से आने वाले यात्री इस द्वार से यूपी की सीमा मे प्रवेश करते हुए हरियाणा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों को जाते हैं। प्रभारी निरीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया जाएगा। निश्चित समय के बाद ही मार्ग को खोला जाएगा।
04:17 PM, 20-Feb-2023
अचानक तहसील पहुंचे डीएम, सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

बिजनौर जनपद में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व तहसील में आए लोगों से उनके तहसील आने का कारण पूछा और समस्याएं सुनीं। नगर की जल निकासी से संबंधित नाला निर्माण योजना में डीएम ने कृषि निदेशक कार्यालय लखनऊ और मुरादाबाद से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी की।

महाशिवरात्रि का शनिवार को अवकाश के बाद सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तहसील परिसर का भ्रमण कर समस्याओं को लेकर विभिन्न कार्यालयों में पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं

जिलाधिकारी ने हकीकतपुर निवासी विमला, जालपुर नांगल निवासी धर्मपाल सिंह और सैदपुरी निवासी वृद्धा शकुंतला  से तहसील आने के संबंध में जानकारी की। डीएम ने तहसील में उपस्थित लोगों से विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों के कामकाज और उनसे किसी तरह की परेशानी होने के संबंध में पूछताछ की। 

संपूर्ण समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मौ. अज्जम खां ने नगर की जल निकासी के संबंध में डीएम से वार्ता की।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कृषि निदेशक कार्यालय लखनऊ और मुरादाबाद से संबंधित मामले में संपर्क कर जनहित में नाला निर्माण फाइल पर जल्द निर्णय लेने को कहा।

जिलाधिकारी ने एसडीएम विजय वर्धन तोमर, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार कमलेश कुमार, बीडीओ ज्योति चौधरी, नायब तहसीलदार सिद्धार्थ चावला की उपस्थिति में  राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को समस्याओं का गुणवत्ता के साथ तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।
04:07 PM, 20-Feb-2023
गृह विज्ञान विषय में कम अंक आने का टूटेगा भ्रम 

हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय में कम अंक आने का इस बार भ्रम टूटेगा। छात्राओं के लिए बोर्ड से जारी सैंपल पेपर्स परीक्षा में वरदान साबित हुए हैं। गृहविज्ञान का पेपर सैंपल पेपर्स के पैटर्न पर था। सवालों की खूब प्रेक्टिस किए जाने से गृहविज्ञान विषय में बंपर अंक आएंगे।

आज प्रथम पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान का पेपर था। छात्राओं को गणित या गृह विज्ञान विषय लेने का विकल्प रहता है। छात्राएं गृह विज्ञान विषय लेती हैं। माना जाता है कि गृह विज्ञान विषय में परीक्षा में कम अंक आते हैं। परीक्षा देकर आई छात्राओं का कहना हैं कि इस बार गृह विज्ञान विषय में कम नंबर आने का भ्रम टूटेगा।

छात्राओं का कहना था कि पेपर में गणित की तरह बंपर नंबर आएंगे। जो संपूर्ण प्राप्तांक की मेरिट बढ़ाने में मदद करेगा। बोर्ड के सैंपल पेपर्स की कक्षा में खूब प्रेक्टिस कराई गई थी। जिसका फायदा परीक्षा में मिला है। 

ये सवाल आए पेपर में
छात्राओं का कहना था कि पेपर  सरल था। पेपर में  गणित का सवाल आता है। लाभ-हानि का सवाल आसान आया। एक दम सही हुआ। पूरे नंबर आएंगे। विटामिन, बजट, कपड़ों की सिलाई, पारिवारिक व्यय आदि टॉपिक से जुड़े सामान्य सवाल पूछे गए हैं। पेपर तय समय में हल हुआ। जिसके बाद लिखे जवाब दोहराएं और छोटी-मोटी गलती दूर की गई।
विज्ञापन
03:42 PM, 20-Feb-2023
सहारनपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पांच लोग घायल

सहारनपुर जनपद में सरसावा क्षेत्र के रायपुर गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। बताया गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध सरसावा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
12:57 PM, 20-Feb-2023
उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार सुबह तीन आईएएस और 14 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, कई जिलों के जिलाधिकारी व कप्तान बदले जा सकते हैं।

इन पीसीएस अफसरों के हुए तबादले
एडीएम नमामि गंगे संजय पांडेय को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर के पद पर नियुक्ति दी गई है। एसडीम रायबरेली अशोक सिंह को एडीएम नमामि गंगे झांसी व सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव विजेता को एडीएम भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर बनाया गया है। इसी तरह एसडीएम विनय गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव व ओएसडी प्रयागराज प्राधिकरण अभिनव रंजन श्रीवास्तव को एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर नियुक्त किया गया है।
 
एडीएम वित्त एवं राजस्व संत कबीर नगर मनोज सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है। शामली में एसडीएम विशु राजा व गाजियाबाद में एसडीएम हिमांशु वर्मा को ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनाया गया है। एसडीएम बाराबंकी प्रिया सिंह को ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है।

एडीएम न्यायिक रामपुर राजनारायण को उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर, सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ अमरेश कुमार को अपर नगर आयुक्त मेरठ, एसडीएम हरदोई राहुल कश्यप विश्वकर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, लखनऊ विकास प्राधिकरण में ओएसडी अमित कुमार राठौर को सीआरओ मऊ व अभय कुमार पांडेय सीआरओ मऊ को अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है।

 
12:01 PM, 20-Feb-2023
संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के गांव महलवाला में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुसरलियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक महिला के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
11:10 AM, 20-Feb-2023
डेरा प्रमुख ने किया हरियाणवी में सांग लांच
 
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम ने पांचवां सांग हरियाणवी में लांच किया है। उसके इस सांग को साध संगत खूब पसंद कर रही है।

बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में 40 दिन का पैरोल काट रहा डेरा प्रमुख ने इस बार हरियाणवी में सांग आशीर्वाद मांओं ' लांच किया है। सांग में डेरा प्रमुख शहर व गांवों के सरपंच और गणमान्यजनों से आह्वान कर रहा है कि वो नशे से मर रहे नौजवानों को नशों से बचाकर उनकी मांओं से आशीर्वाद प्राप्त करें।  

बता दें कि चार मिनट और 35 सेकेंड के इस सांग में डेरा प्रमुख बता रहा है कि आज हर गांव, शहर व नुक्कड़ मोहल्ले में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी नशे में डूबी हुई हैं और मौत के आगोश में जा रही हैं। सांग में वह हरियाणवी पगड़ी पहनकर कह रहा है किसी भी धर्म में नशा करने को नहीं कहा गया है। लेकिन फिर भी नशा बढ़ता जा रहा है, इसलिए नशा बेचने वालों का पीछा करो और पहरा लगाकर इसको रोक दो और हरियाणवी पगड़ी की लाज रख लो।
11:09 AM, 20-Feb-2023

धर्म परिवर्तन मामले में हिंदू जागरण मंच का हंगामा, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती

मेरठ में हिंदू जागरण मंच ने टीपी नगर थाने में हंगामा कर दिया। एक युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाने और मारपीट करने की शिकायत की। पुलिस ने जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद मामला शांत हुआ।

हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष ललित गुप्ता ने बताया कि मलियाना निवासी युवती की शादी 2012 में हस्तिनापुर निवासी युवक से हुई थी। उनके घर में मुस्लिम युवक का आना जाना था। आरोपी ने विवाहिता को अपनी बातों में फंसा लिया और 2016 में उसे लेकर मलियाना में रहने लगा। उसे शादी करने का झांसा दिया। हालांकि, जब भी महिला शादी के लिए कहती तो टाल जाता था। 30 अप्रैल, 2018 को महिला ने बेटी को जन्म दिया। उसके बाद से ही वह शादी के लिए दबाव बना रही थी।

आरोप है कि उसने धर्मांतरण करने के बाद शादी करने के लिए कहा, जिस पर महिला ने मना कर दिया था। इसके बाद से वह उसका उत्पीड़न करने लगा। छोटी-छोटी बातों पर पिटाई करता था। करीब आठ माह से युवक लापता है। वह उसके घर भी गई थी, लेकिन परिवार के लोगों ने भगा दिया। रविवार रात महिला हिंदू जागरण मंच के साथ थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की।

10:44 AM, 20-Feb-2023

Meerut News Live: राहुल कश्यप बने मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट, एक माह सात दिन बंद रहेगा गागलहेड़ी-भगवानपुर मार्ग

बिजनौर जनपद में चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला सरायरफी में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए।

थाना चांदपुर धनौरा रोड स्थित मोहल्ला सरायरफी में टीवीएस शोरूम के पीछे रईस अहमद का मकान है। रईस अहमद ने बताया कि वे कई दिनों से दिल्ली गए हुए थे। मोहल्ले के एक व्यक्ति का फोन आया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं और चोरी हो गई है।

इसके बाद परिवार ने दिल्ली से आकर देखा तो मकान के सभी ताले टूटे हुए पड़े थे और घर से लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed