लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Atiq Ahmed News Live: नैनी जेल लाया गया अतीक अहमद, कल 11 बजे कोर्ट में किया जाएगा पेश

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 27 Mar 2023 07:09 PM IST
Atiq Ahmed News Live: UP Police Shifting Atique Ahmed Sabarmati Jail to Prayagraj Umesh Pal Case News In Hindi
नैनी जेल लाया गया माफिया अतीक अहमद - फोटो : ANI

खास बातें

Mafia Atique Ahmed Ahmed Shifting from Gujarat to Prayagraj Live Updates: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस प्रयागराज की नैनी जेल लेकर पहुंच गई है। कल 11:00 बजे अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा कि 28 मार्च को 11:00 बजे अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करें। यहां पढ़ें अतीक की प्रयागराज वापसी से जुड़े अपडेट

लाइव अपडेट

07:06 PM, 27-Mar-2023

फरहान को भी लाया गया नैनी जेल

तीसरे आरोपी फरहान को भी पुलिस चित्रकूट जेल से लेकर नैनी जेल लेकर पहुंची है।       
06:58 PM, 27-Mar-2023

अतीक के बाद अशरफ को लाया गया नैनी जेल

अतीक अहमद के भाई अशरफ को नैनी जेल लाया गया  है। बरेली की जेल से असरफ को नैनी जेल लाया गया है।        
05:28 PM, 27-Mar-2023

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतीक नहीं होगा पेश

अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट ने आदेश जारी कर कहा कि 28 मार्च को 11:00 बजे अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करें। एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने निर्देश जारी किया है। 
  
विज्ञापन
05:17 PM, 27-Mar-2023

नैनी जेल पहुंचा माफिया अतीक

नैनी जेल पहुंचा माफिया अतीक अहमद का काफिला। यूपी पुलिस कल गुजरात की साबरमती जेल से लेकर हुई थी रवाना। उमेश पाल हत्याकांड में गैंगस्टर अतीक से होगी पूछताछ। 

 
05:07 PM, 27-Mar-2023

थोड़ी देर में नैनी जेल पहुंचेगा माफिया अतीक

कुछ ही देर में नैनी जेल पहुंचेगा माफिया अतीक अहमद का काफिला।
 
04:35 PM, 27-Mar-2023

प्रयागराज पहुंचा अतीक का काफिला

माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंच गई है। जेल पहुंचने में  लगभग एक घंटे का समय लग सकता है।      
    
विज्ञापन
04:32 PM, 27-Mar-2023

प्रयागराज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में दाखिल की अर्जी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है । थोड़ी देर में कोर्ट में होगी सुनवाई। 
 
 
03:49 PM, 27-Mar-2023

65 किलोमीटर तक चित्रकूट की पुलिस भी काफिले के साथ

चित्रकूट शहर से होते हुए काफिला अब प्रयागराज की ओर रवाना हो चुका है। लगभग 65 किलोमीटर तक चित्रकूट की पुलिस इस काफिले के साथ चलेगी।
   
 
03:39 PM, 27-Mar-2023

चित्रकूट में 10 मिनट तक रुका माफिया का काफिला 

चित्रकूट में पुलिस लाइन के पास रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण लगभग 10 मिनट तक माफिया अतीक अहमद का काफिला खड़ा रहा। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन वह कुछ नहीं बोला। दो बार वह है अपने बंदी वाहन के गेट तक आया लेकिन उसमें मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे लौटा दिया। लगभग 20 वाहनों के बीच अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। 
03:08 PM, 27-Mar-2023

न्यायालय के आदेश का हमारी सरकार पालन करवाएगी-भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सीएम योगी ने माफिया के तंत्र को समाप्त करने का काम किया है। अतीक अहमद के संबंध में हमारी सरकार का कर्तव्य है कि जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका हमारी सरकार पालन करवाएगी। 

 
03:01 PM, 27-Mar-2023

मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए-उमेश पाल की पत्नी

प्रयागराज में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं चाहती हूं कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सज़ा दे। मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए नहीं तो इनका अगला टार्गेट कोई भी हो सकता है, हो सकता है मैं ही हूं। 
 
02:50 PM, 27-Mar-2023

जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए-उमेश पाल की मां

उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि जो भी अदालत का फैसला होगा वह हमें मंजूर हैं। यह (अतीक अहमद) जेल से बैठकर सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। अगर इसकी मौत हो जाएगी तब मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए। 
 
02:44 PM, 27-Mar-2023

अशरफ को लेकर पुलिस लखनऊ में दाखिल हुई

अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस लखनऊ में दाखिल हो गई है। पुलिस अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जा रही है। जहां पुलिस उनको कोर्ट के सामने पेश करेगी।
02:35 PM, 27-Mar-2023

अतीक अमहद को प्रयागराज पहुंचने में लगेंगे तीन घंटे

माफिया अतीक अमहद को प्रयागराज पहुंचने में अभी तीन घंटे और लगेंगे। पुलिस का काफिला बांदा सीमा में पहुंच गया है। अतीक को लेकर जा रहा काफिला चित्रकूट पहुंचने वाला है। 
01:17 PM, 27-Mar-2023

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से ले जाया जा रहा अतीक

माफिया अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। अतीक को ले जा रही पुलिस का काफिला जालौन से निकल गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से माफिया अतीक निकल गया है। भारी सुरक्षा के बीच निकला अतीक को ले जाया जा रहा है। गाड़ी में ब्रेक लगने पर अतीक को डर लगता है। 
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed