08:38 PM, 25-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: स्वीटी ने जीता स्वर्ण पदक
स्वीटी बूरा ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। स्वीटी ने चीन की लिना वोंग को हराया। पूरे मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही। हालांकि, शुरुआती दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में तीसरे राउंड के बाद फैसला रिव्यू के लिए गया। यहां पर भी स्वीटी के पक्ष में नतीजा आया और भारत को आज के दिन प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक मिल गया।
08:31 PM, 25-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: स्वीटी की बढ़त जारी
दूसरे राउंड के बाद भी स्वीटी की बढ़त बनी हुई है। हालांकि, उनकी बढ़त बहुत करीबी है, लेकिन तीसरे राउंड में चीनी मुक्केबाज के ऊपर काफी दबाव होगा। ऐसे में स्वीटी के पास विश्व चैंपियन बनने का मौका है।
08:24 PM, 25-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: चीनी मुक्केबाज से स्वीटी का मुकाबला जारी
75-81 किलोग्राम भारवर्ग में स्वीटी बूरा का मुकाबला शुरू हो चुका है। उनका सामना चीन की लिना वोंग के खिलाफ है। पहले राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर रही है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने ज्यादा प्रभावित किया है।
06:25 PM, 25-Mar-2023
Women's World Boxing Championships Live: नीतू बनीं चैंपियन
नीतू ने 45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलियाई पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को मात दी है। यह मुकाबला काफी रोमांचक था और दर्शकों के लिए आखिरी तक विजेता का अंदाजा लगामा मुश्किल था। मैच के नतीजे का एलान होने से पहले तक दोनों खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार दिख रही थीं, लेकिन अंत में भारतीय पहलवान ने जीत हासिल की और मंगोलिया की पहलवान को निराशा हाथ लगी।
06:09 PM, 25-Mar-2023
Women's World Boxing Championships Live: नीतू का मैच शुरू
48 किलोग्राम भारवर्ग में नीतू घणघस का मुकाबला शुरू हो चुका है। उनका मुकाबला मंगोलिया की लुत्साइखान के साथ हो रहा है।
06:09 PM, 25-Mar-2023
Women's World Boxing Championships Live: इस चैंपियनशिप में नीतू का खेल सुधरा
दो बार की विश्व यूथ और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता नीतू के सामने दो बार एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य जीत चुकीं मंगोलिया की अल्तांतसेतसेग लुतसाइखान होंगी। नीतू अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीतने के लिए आश्वस्त लग रही हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप केदौरान अपने खेल में काफी सुधार किया है। पहले वह एक ही तरह से (काउंटर अटैक) बाउट लड़ती थीं, लेकिन अब उन्होंने पास जाकर भी खेलने शुरू किया है। कजाखस्तान की सर्वोच्च वरीय अलुआ के खिलाफ उन्होंने इसी तरह से खेला जिसमें उन्हें सफलता मिली।
06:08 PM, 25-Mar-2023
Women's World Boxing Championships Live: 17 साल की सफलता दोहराने का मौका
भारतीय महिला मुक्केबाजों के सामने 17 साल पहले की सफलता को दोहराने का मौका है। दिल्ली में ही हुई 2006 की विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने चार स्वर्ण पदक जीते थे। इस बार भी उसके चार मुक्केबाज नीतू (48), निकहत जरीन (50), लवलीना (75) और स्वीटी बूरा (81) फाइनल में हैं। नीतू और स्वीटी शनिवार को स्वर्ण के लिए रिंग में उतरेंगी, जबकि निकहत और लवलीना रविवार को फाइनल खेलेंगी।
06:03 PM, 25-Mar-2023
World Boxing Championship 2023 Live: नीतू के बाद स्वीटी बनीं विश्व चैंपियन, फाइनल में चीनी मुक्केबाज को दी मात
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आज देश को दो पदक मिलने तय हैं। नीतू घणघस और स्वीटी बूरा आज अपने-अपने भारवर्ग में फाइनल मुकाबला खेलेंगी। इन दोनों के अलावा निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने भी फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।