08:37 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: पोलैंड की शानदार जीत
पियोत्र जिलेंस्की (40 वां मिनट) और राबर्ट लेवनडॉस्की (82 वां मिनट) के गोलों की मदद से पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराकर ग्रुप सी में अपनी पहली जीत दर्ज की। दूसरी ओर अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब को दो मैचों में पहली हार मिली। पोलैंड की जीत में गोलकीपर वोचेक सैंसी ने पेनाल्टी बचाने के अलावा कई बेहतरीन बचाव किए। ग्रुप सी में टीम चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। ग्रुप सी मुकाबले में मिडफील्डर पियोत्र जिलेंस्की ने पहले हाफ में ही पोलैंड को बढ़त दिला दी थी। उन्हें रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 40वें मिनट में बाक्स के अंदर पास दिया था।
गोलकीपर वोचेक ने बचाई पेनाल्टी
हाफटाइम से पहले सऊदी अरब के पास बराबरी का मौका था, लेकिन पोलैंड के गोलकीपर वोचेक सैंसी ने स्पॉट किक पर शानदार बचाव किया। उसके बाद रिबाउंड पर उन्होंने फिर बचाव किया। उनके लगातार दोहरे बचाव के कारण पोलैंड अपनी बढ़त कायम रखने में कामयाब रहा। दूसरे हाफ में पोलैंड ने स्कोरर जिलेंस्की को 63वें मिनट में बेंच पर बुला लिया गया था और उनकी जगह जाकुब कामिंस्की को उतारा गया था। सऊदी अरब के लिए 60वें मिनट में कप्तान सलेम अल दवासरी ने अच्छा फुटवर्क दिखाया और अल ब्रिकेन को पास बढ़ाया लेकिन उनकी किक पर गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। लेवांडोवस्की ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर सऊदी अरब की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दी। 34 साल के लेवांडोवस्की का यह पांचवें विश्वकप में पहला गोल रहा।
08:18 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: लेवनडॉस्की का पहला गोल
दुनिया के स्टार स्ट्राइकर और पोलैंड के कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने विश्व कप में अपना गोल किया। पोलैंड के लिए इससे पहले उन्होंने 76 गोल किए थे, लेकिन कभी विश्व कप में वह स्कोर नहीं कर पाए थे। इस बार उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया। उन्होंने 82वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
07:56 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: पोलैंड और सऊदी अरब के बीच कड़ी टक्कर
दूसरे हाफ में सऊदी अरब और पोलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अरब की टीम लगातार हमले कर रही है, लेकिन पोलैंड के गोलकीपर सैंसी मुस्तैदी से सामना कर रहे हैं।
07:26 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: हाफटाइम तक पोलैंड 1-0 से आगे
पोलैंड और सऊदी अरब के बीच पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है। पोलैंड की टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। उसके लिए जिलिंस्की ने गोल किया है। दूसरी ओर, हाफटाइम से ठीक पहले पेनल्टी चूकने वाली सऊदी अरब की टीम दबाव में है। उसके सामने एक बार फिर से चमत्कार करने की चुनौती है। उसने अर्जेंटीना के खिलाफ भी हाफटाइम तक 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी की थी और दूसरे हाफ में दो गोल करके मैच को अपने नाम कर लिया था।
07:16 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: सऊदी अरब की टीम पेनल्टी चूकी
सऊदी अरब को 44वें मिनट में पेनल्टी मिली। बियालेक ने अस-शियरी को पेनल्टी बॉक्स में गिरा दिया। रेफरी ने VAR की मदद से सऊदी अरब को पेनल्टी दे दी। सऊदी की टीम के पास गोल करने का शानदार मौका मिल गया। उसके लिए सालेम अलदवसारी पेनल्टी लेने आए, लेकिन वह गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल सके। पोलैंड के गोलकीपर सैंसी ने उनके शॉट को रोक दिया। 1966 से पोलैंड के गोलकीपर्स ने पांच पेनल्टी का सामना किया है और अब तीन बार गोल बचाए हैं।
07:13 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: पोलैंड ने किया पहला गोल
पोलैंड ने मैच में पहला गोल किया। उसके लिए जिलिंस्की ने 39वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। उन्होंने कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की के पास पर शानदार गोल किया।
06:52 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: पोलैंड के खिलाड़ी कर रहे लगातार गलतियां
पोलैंड के खिलाड़ी मैच में लगातार गलतियां कर रहे हैं। उनके तीन खिलाड़ियों को चार मिनट के अंदर यलो कार्ड दिखाया गया। 15वें मिनट में जाकुब किवियोर, 16वें मिनट में मैटी कैश और 19वें मिनट में मिलिक को यलो कार्ड दिखाया गया। इसके दो मिनट बाद 21वें मिनट में सऊदी अरब के अब्दुल्ला अल्माकी को यलो कार्ड दिखाया गया।
06:31 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: पहले हाफ का खेल शुरू
पोलैंड और सऊदी अरब के बीच पहले हाफ का खेल शुरू हो चुका है। इस मैच में पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की पर नजर है। वह विश्व कप इतिहास में अब तक एक भी गोल नहीं कर पाए हैं।
06:06 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia Live Score: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
पोलैंड: सेंसी (गोलकीपर), बेरेसजिन्स्की, किवोर, ग्लिक, कैश, जिलिंस्की, क्रिचोविआक, बेलिक, फ्रेंकोव्स्की, मिलिक, लेवनडॉस्की (कप्तान)।
सऊदी अरब: अलोवाइस (गोलकीपर), अल्बुरायक, अलबुलायही, आलमरी, अब्दुलहमीद, कन्नो, अलमल्की, अलंजेई, अल्दावसारी, अलब्रिकन, अलशहरी।
06:00 PM, 26-Nov-2022
Poland vs Saudi Arabia: पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया, लेवानPoland vs Saudi Arabia: पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया, लेवनडॉस्की ने पहली बार विश्व कप में किया गोलडॉस्की ने पहली बार विश्व कप में किया गोल
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व कप के सातवें दिन ग्रुप-सी में पोलैंड का मुकाबला सऊदी अरब से होना है। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच है। सऊदी अरब ने अपने पिछले मैच में मजबूत अर्जेंटीना को हराया था। वहीं, पोलैंड ने मैक्सिको के खिलाफ ड्रॉ खेला था। सऊदी की टीम अगर आज मैच जीत जाती है तो वह प्री-क्वार्टर के करीब पहुंच जाएगी। पोलैंड को अगर इस मुकाबले में हार मिलती है तो उसके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।