03:30 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: पेनल्टी शूटआउट में जीता अर्जेंटीना
अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। अर्जेंटीना की टीम अब सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ 13 दिसंबर को खेलेगी। नेहुएल मोरिना ने अर्जेंटीना को 35वें मिनट में 1-0 की बढ़त दिला दी। लियोनल मेसी के शानदार पास पर उन्होंने गोल किया। 73वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोल किया। इसके बाद ऐसा लगा कि अर्जेंटीना की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। सब्सीट्यूट के तौर पर 78वें मिनट में उतरे बाउट बेघोर्स्ट मैच को पूरी तरह पलट दिया।
बाउट बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में गोल कर नीदरलैंड की वापसी करवाई। 90 मिनट तक स्कोर अर्जेंटीना के पक्ष में 2-1 था। रेफरी ने 10 मिनट का इंजरी टाइम दिया। इंजरी टाइम के आखिरी मिनट (90+10वें मिनट) में बाउट बेघोर्स्ट ने दूसरा गोलकर अर्जेंटीना को चौंका दिया। उन्होंने अपने इस गोल से नीदरलैंड को जीवनदान दे दिया। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। अब दोनों टीमों के पास गोल करने के लिए 30 मिनट और थे, लेकिन इस दौरान किसी ने स्कोर नहीं किया। एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी स्कोर 2-2 से बराबर रहा।
अब मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमी मार्टिनेज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान वर्जिल वान डाइक और स्टीवन बर्गहाउस के शॉट को रोका। नीदरलैंड के लिए टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। वहीं, अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज गोल करने में सफल रहे। एंजो फर्नांडीज गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल पाए।
03:15 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: पेनल्टी शूटआउट से होगा मैच का फैसला
निर्धारित समय में 2-2 की बराबरी के बाद मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। वहां दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं। एक्स्ट्रा टाइम के आखिरी मिनट में अर्जेंटीना ने कई हमले किए, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। अब पेनल्टी शूटआउट से मैच का फैसला होगा।
02:56 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: अभी भी 2-2 की बराबरी पर मैच
नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच मैच अभी भी 2-2 की बराबरी पर है। एक्स्ट्रा टाइम में पहले हाफ का खेल हो चुका है। दोनों टीमों के पास 15 मिनट और हैं। अगर इस दौरान किसी टीम ने बढ़त हासिल नहीं की तो मैच पेनल्टी शूटआउट में चला जाएगा।
02:34 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: बाउट बेघोर्स्ट ने किया गोल, एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा मैच
नीदरलैंड के बाउट बेघोर्स्ट ने इंजरी टाइम (90+10वें मिनट) के आखिरी मिनट में गोल कर मैच को एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा दिया। उनके गोल से मैच 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया है। अब दोनों टीमों को एक्स्ट्रा टाइम में खेलना होगा। यहां 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे। अगर एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच बराबरी पर रहा तो पेनल्टी शूटआउट होगा।
02:17 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: नीदरलैंड ने किया पहला गोल, एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा मैच
नीदरलैंड ने 83वें मिनट में अपना पहला गोल किया। सर्जियो बर्गहाउस के पास पर बाउट बेघोर्स्ट ने हेडर से गेंद को गोलपोस्ट में मार दिया। उनके इस गोल ने नीदरलैंड को मैच में वापसी का मौका दे दिया है। अगर नीदरलैंड की टीम एक और गोल मार देती है तो मुकाबला बराबरी पर आ जाएगा।
02:07 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: मेसी ने पेनल्टी पर किया गोल
अर्जेंटीना के अकुना को डम्फ्रिज ने पेनल्टी बॉक्स में गिरा दिया। 71वें मिनट में रेफरी ने पेनल्टी दे दिया। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी पेनल्टी पर गोल मारने के लिए तैयार हुए। वह इस विश्व कप में एक बार पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए थे। इस बार मेसी ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने विश्व कप इतिहास में अपना 10वां गोल किया। अर्जेंटीना की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई है। वह अर्जेंटीना के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। मेसी ने गैब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली है।
01:39 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: दूसरे हाफ का खेल शुरू
अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है। नीदरलैंड की टीम जल्द से जल्द मैच में वापसी करना चाहेगी। वहीं, अर्जेंटीना की नजर अपनी बढ़त को दोगुनी करने पर होगी। दूसरे हाफ में फैंस को मेसी के मैजिक का इंतजार है।
01:24 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: हाफ-टाइम तक अर्जेंटीना 1-0 से आगे
हाफ-टाइम तक अर्जेंटीना ने नीदरलैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है। 35वें मिनट में मेसी के शानदार पास पर मोलिना ने अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना पहला गोल दागा। उनका यह गोल अर्जेंटीना के लिए उनके 25वें मैच में आया। हाफटाइम तक नीदरलैंड का बॉल पजेशन 58 प्रतिशत रहा। वहीं, अर्जेंटीना का बॉल पजेशन 42 प्रतिशत रहा। नीदरलैंड की टीम सिर्फ एक ही शॉट अटेम्प्ट कर पाई, जो कि ऑन टारगेट नहीं रहा। वहीं, अर्जेंटीना ने पांच शॉट अटेम्प्ट किए, जिसमें तीन ऑन टारगेट रहा। एक पर अर्जेंटीना ने गोल दागा, जबकि दो नीदरलैंड के गोलकीपर ने बचा लिए।
01:13 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: नीदरलैंड की टीम पहली बार पिछड़ी
इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है कि नीदरलैंड की टीम मैच में पहला गोल नहीं दाग पाई और एक गोल से पिछड़ी है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में और राउंड ऑफ-16 में नीदरलैंड ने ही अपने मैच में पहला गोल दागा था।
01:13 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: अर्जेंटीना का गोल
35वें मिनट में अर्जेंटीना ने गोल दाग नीदरलैंड पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लियोनल मेसी के असिस्ट पर मोलिना ने शानदार गोल दागा। मेलिना का यह पहला अंतरराष्ट्रीय गोल रहा। इसी के साथ मेसी के इस टूर्नामेंट में ओवरऑल असिस्ट की संख्या सात हो गई है। 1966 के बाद से सिर्फ डिएगो माराडोना ने वर्ल्ड कप में मेसी से ज्यादा असिस्ट किए हैं। माराडोना के नाम आठ असिस्ट हैं।
12:31 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: पहले हाफ का खेल शुरू
अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच पहले हाफ का खेल शुरू हो गया है। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी पर सबकी नजर है। वह अपनी कप्तानी में नीदरलैंड को आठ साल बाद फिर से नॉकआउट में हराना चाहेंगे।
12:26 AM, 10-Dec-2022
Argentina vs Netherlands Live Score: दोनों टीमों की शुरुआती एकादश
अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, लिसेंड्रो मार्टिनेज, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, मार्कोस एक्यूना, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी।
नीदरलैंडस: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), डेली ब्लाइंड, नाथन एके, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), जुरियन टिम्बर, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, स्टीवन बर्गविजन, फ्रेंकी डी जोंग, कोडी गैक्पो, मेम्फिस डेपे।
12:19 AM, 10-Dec-2022
FIFA WC: मेसी की अर्जेंटीना ने आठ साल में दूसरी बार तोड़ा नीदरलैंड का सपना, सेमीफाइनल में बनाई जगह
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना के सामने नीदरलैंड की चुनौती है। अर्जेंटीना की नजर 2014 के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने पर है तो नीदरलैंड उसी विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। अर्जेटीना के कप्तान लियोनल मेसी इस विश्व कप में तीन गोल कर चुके हैं और वह अपनी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाने के लिए एक बार फिर से जादू दिखाना चाहेंगे।