04:46 PM, 12-Jul-2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं देशवासियों को शॉर्ट-कट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं। शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे। शॉर्ट-कट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे।"
04:39 PM, 12-Jul-2022
शॉर्ट-कट वालों का शॉर्ट सर्किट हो ही जाता है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार गरीब की मुश्किल समझती है, गरीब के सुख-दुख की साथी है। कोरोना के इस कालखंड में, 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई। इस दौरान हमारी सरकार ने गरीब को मुफ्त वैक्सीन से लेकर उसके खाने-पीने तक हर चीज का ध्यान रखा।' उन्होंने आगे कहा, 'आज हमारे देश के सामने एक ऐसी चुनौती आ खड़ी हुई है, जिसे हर देशवासी को जानना और समझना है। ये चुनौती है, शार्टकट की राजनीति की। बहुत आसान होता है लोक लुभावने वादे करके, शार्टकट अपनाकर लोगों से वोट बटोर लेना।"
मोदी ने कहा, "शार्टकट वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है और ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है। लेकिन ये बहुत बड़ी सच्चाई है कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित हो जाती है, उसका एक ना एक दिन शॉट सर्किट भी हो ही जाता है।"
04:32 PM, 12-Jul-2022
'कुछ सरकारों के दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव'
प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ सरकारें होती हैं, जिसके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव भर जाता है। ये सत्ता भाव के कारण जो लंबे समय तक जो सरकारों में रहे, उनकी प्राथमिकता, सत्ता पाना होती है, सेवा कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रही। भाजपा की सरकार, एनडीए की सरकार, गरीब की सेवा की भावना से, उनके लिए जी-जान से काम कर रही है।"
04:26 PM, 12-Jul-2022
'हमारे लिए सबका साथ-सबका विकाक सिर्फ नारा नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं। हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि बीते 8 वर्षों में हमने उनको सशक्त किया है, जिनको पहले सिर्फ राजनीतिक नारों में समेट दिया गया था। वो गरीब, वो आदिवासी, वो दलित, वो पिछड़ा, वो बहनें-बेटियां जिनका नंबर हमेशा सबसे अंत में आता था, वो आज हमारी प्राथमिकताओं में पहली पायदान पर हैं।
03:56 PM, 12-Jul-2022
पीएम मोदी ने देवघर में की पूजा-अर्चना
झारखंड दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 किमी लंबा रोडशो पूरा करने के बाद देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने लोकप्रिय बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
03:28 PM, 12-Jul-2022
रोडशो में पीएम मोदी ने किया जनता का अभिवादन
झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो शुरू हो गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग पीएम का अभिवादन करने के लिए सड़क किनारे खड़े दिखाई दिए। पीएम मोदी ने भी इस दौरान गाड़ी से हाथ निकालकर उनका अभिवादन किया।
02:39 PM, 12-Jul-2022
बाबा की नगरी में पीएम मोदी ने किया रोड शो
झारखंड में देवघर एयरपोर्ट समेत के साथ 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो निकालकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी।
02:20 PM, 12-Jul-2022
हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया।
02:14 PM, 12-Jul-2022
आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।
02:11 PM, 12-Jul-2022
मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था। कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है। देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी। इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी।
02:10 PM, 12-Jul-2022
ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये जो परियोजनाएं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा। यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी। राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।
02:03 PM, 12-Jul-2022
बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है: पीएम मोदी
देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
01:59 PM, 12-Jul-2022
पीएम मोदी ने 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें एम्स और देवघर एयरपोर्ट भी शामिल हैं। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे।
01:49 PM, 12-Jul-2022
पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल बैस भी मौजूद रहे।

01:45 PM, 12-Jul-2022
देवघर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी देवघर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में दो हवाई अड्डे हैं। इसे बढ़ाकर पांच करेंगे। बोकारो व दुमका में भी हवाई अड्डा बनेगा। सिंधिया ने कहा कि 14 नए रूट प्रचलित होंगे। देवघर से धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में विमानों द्वारा उड़ान भरा जायेगा।