लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

PM Modi Bhopal Visit Live: पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 04:33 PM IST
PM Modi Bhopal News Live Primer Minister Flag Off Delhi Bhopal Vande Bharat Express Photos
पीएम मोदी हरी झंडी दिखाते हुए - फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

PM Narendra Modi Live News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल से दिल्ली के लिए देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह मध्यप्रदेश में पहली वंदे भारत ट्रेन है। पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर राज्यपाल एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।

लाइव अपडेट

04:33 PM, 01-Apr-2023
पीएम मोदी बोले...
  • हमारे देश में कुछ लोग है, जो साल 2014 के बाद से ही यह ठान कर बैठे हैं। उन्होंने अपना संकल्प घोषित किया है कि हम मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है और खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं।
  • इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं, कुछ देश के बाहर बैठकर भी काम कर रहे हैं। ये लोग किसी तरफ मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आज आदिवासी, पिछले, आम जनता हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है। इसलिए यह लोग बौखला गए है। नए-नए पैतरे अपना रहे हैं।
  • साल 2014 में उन्होंने मोदी की छवि धूमिल करने का संकल्प लिया। अब संकल्प लिया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इनकी साजिश के बीच आपको और देश वालों को राष्ट्र निर्माण पर ध्यान देना है।
  • यह नई वंदे भारत ट्रेन इसी संकल्प का हिस्सा है। एक बार फिर मध्यप्रदेश, भोपाल की जनता को आधुनिक ट्रेन के लिए बहुत-बहुत बधाई।
04:22 PM, 01-Apr-2023
प्रधानमंत्री ने कहा...
  • बच्चों से बात की। उनके अंदर इस ट्रेन को लेकर उमंग देखने योग्य थी। जब यह कार्यक्रम तय हुआ, तो मुझे बताया गया कि एक तारीख को कार्यक्रम है। मैंने कहा कि 1 अप्रैल को क्यों रखे हो? जब अखबार में खबर आएगी कि मोदी जी एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, तो हमारे कांग्रेस के साथी जरूर बयान देंगे कि मोदी अप्रैल फूल बनाएगा।
  • पहले देश के एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रही। देश के गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार को तो उन्होंने अपने हाल पर ही छोड़ दिया था। इनकी आशाएं, अपेक्षाएं, इन्हें पूछने वाला कोई नहीं था। आजादी के बाद भारत को बहुत बड़ा रेलवे नेटवर्क बना बनाया मिला था। तब की सरकारें चाहती थी, तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं। लेकिन, राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास को बलि चढ़ा दिया।
  • आजादी के इतने दशक बाद भी नॉर्थ ईस्ट के राज्य ट्रेन से नहीं जुड़े थे। 2014 में जब आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। 9 साल में हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने। 2014 से पहले भारतीय रेल को लेकर क्या खबरें आती थीं, आप जानते हैं।
04:19 PM, 01-Apr-2023
पीएम मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम ने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।  इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहे। ये ट्रेन भोपाल से दिल्ली के बीच चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी शनिवार को ट्रेन नहीं चलेगी।
विज्ञापन
04:17 PM, 01-Apr-2023
04:17 PM, 01-Apr-2023
04:12 PM, 01-Apr-2023
पीएम मोदी ने कहा, रेलवे के इतिहास में बहुत कम हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ होगा। लेकिन आधुनिक भारत में नई व्यवस्थाएं बन रही हैं। नई परंपराएं बन रही हैं। आज का कार्यक्रम इसका ही उत्तम उदाहरण है। अभी यहां मैंने जो यात्री के रूप में स्कूल के बच्चे जा रहे थे, उनके साथ संवाद किया। उनके भीतर ट्रेन को लेकर जो उमंग और उत्साह था, वह देखने लायक थी। एक तरह से वंदे भारत ट्रेन उमंग का प्रतीक है। मुझे बताया गया कि 1 अप्रैल को कार्यक्रम है। मैंने कहा क्यों रख रहे हो। कांग्रेस के लोग कहेंगे कि मोदी एक अप्रैल को अप्रैल फूल करेंगे।
विज्ञापन
02:05 PM, 01-Apr-2023
एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव
पीएम मोदी आज भोपाल में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसके चलते वह कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से दिल्ली लौट गए।
 
12:28 PM, 01-Apr-2023
प्लेटफॉर्म नंबर एक पीएम मोदी के लिए रिजर्व
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के एंट्री गेट को पीएम मोदी के लिए रिजर्व किया गया है। इस गेट से VIP को एंट्री दी जाएगी। जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले स्टूडेंट, समन्वयक, रेलवे कर्मियों को दोपहर 12 बजे से प्लेटफॉर्म क्रमांक पांच से प्रवेश करेंगे। इसके लिए यहां स्पेशल पाथ-वे कॉरिडोर बनाया गया है। आम यात्रियों की स्टेशन में एंट्री प्लेटफार्म नंबर पांच की ओर से ही होगी। 
11:07 AM, 01-Apr-2023
कांग्रेस नेत्री के घर पहुंची पुलिस
प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के समय कांग्रेस नेत्री पर कार्रवाई देखने को मिली। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के घर पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने संगीता को निगरानी में रखा है। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग से पुलिस को इनपुट मिला था कि पीएम का कारकेड जब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की तरफ जाएगा, तब संगीता शर्मा समर्थकों के साथ नारेबाजी कर अशांति फैला सकती हैं। हालांकि, उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
10:35 AM, 01-Apr-2023
भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पीएम का स्वागत किया। - फोटो : अमर उजाला
संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए पीएम
भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित हेलीपेड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से  कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। यह सम्मेलन तैयार, पुनरुथान, प्रासंगिक थीम पर आयोजित किया गया है। 
09:55 AM, 01-Apr-2023
भोपाल पहुंचे पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
सीएम ने हाथ जोड़कर स्वागत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज ने उनका हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। पीएम के आने से पहले सीएम ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के सौभाग्य के सूर्योदय के सामान है'।