विज्ञापन

Sarkari Naukri 2023 Live: स्नातक पास युवाओं के लिए सैकड़ों नौकरियां, जानें कब-कहां और कैसे करना है भर्ती आवेदन

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 01 Jun 2023 06:17 PM IST
Sarkari Naukri, Sarkari Result 2023 LIVE Latest Govt Jobs Railway Police Bharti Admit Card Notifications Hindi
jobs

खास बातें

Latest Govt Jobs Sarkari Naukri Sarkari Result 2023 LIVE: क्या आप नौकरी की तलाश में हैं? यहां आपके लिए सुनहरा मौका है। यहां कई छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों की जानकारी दी गई है, जिनके लिए आप आने वाले दिनों में आवेदन कर सकते हैं। कुछ विभाग और सार्वजनिक उद्यम इस सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देंगे, तो वहीं, सरकारी क्षेत्रों के अलावा, दिग्गज कंपनियां भी नौकरियों की पेशकश कर रही हैं। 
विज्ञापन

लाइव अपडेट

06:17 PM, 01-Jun-2023

NTPC Recruitment 2023: पदों का विवरण

एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 120 रिक्तियां विद्युत विभाग में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं, 120 रिक्तियां यांत्रिक विभाग में सहायक प्रबंधकों की हैं शेष 60 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं। ध्यान रखें कि एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु में छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है।

06:15 PM, 01-Jun-2023

NTPC Recruitment 2023

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने सहायक प्रबंधक के पद पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख दो जून, 2023 तक है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी के करिअर पेज ntpc.co.in पर भी आवेदन किया जा सकता है।  

02:58 PM, 01-Jun-2023

Govt Jobs IDBI Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार केवल 24 मई, 2023 से 07 जून, 2023 तक दोनों तिथियों सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में निम्नानुसार किया जाना है -

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार (केवल सूचना शुल्क) : 200 रुपये

अन्य उम्मीदवार (आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क) : 1000 रुपये
विज्ञापन
02:13 PM, 01-Jun-2023

IDBI Recruitment 2023: समेकित वेतन

  •                                                  
                    
    
                                                     
                    प्रथम वर्ष में रुपये 29,000/- प्रति माह।
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    दूसरे वर्ष में रुपये 31,000/- प्रति माह।
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    सेवा के तीसरे वर्ष में रुपये 34,000/- प्रति माह।
  •                                                  
                    
    
                                                     
                    इससे आगे नियमानुसार वेतन बढ़ोतरी लागू होगी। 
01:27 PM, 01-Jun-2023

Sarkari Naukri IDBI Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। केवल एक डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड को पूरा करने के रूप में नहीं माना जाएगा। विश्वविद्यालय को सरकार या सरकारी निकाय अर्थात एआईसीटीई, यूजीसी आदि द्वारा मान्यता प्राप्त या अनुमोदित होना चाहिए।
12:39 PM, 01-Jun-2023

Sarkari Jobs IDBI Recruitment 2023

आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार idbibank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 1036 पदों को भरेगा। आवेदन प्रक्रिया सात जून, 2023 को समाप्त होगी। 
विज्ञापन
11:41 AM, 01-Jun-2023

Sarkari Naukri NTPC Recruitment 2023: पदों का विवरण

एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 120 रिक्तियां विद्युत विभाग में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं, 120 रिक्तियां यांत्रिक विभाग में सहायक प्रबंधकों की हैं शेष 60 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं।
11:13 AM, 01-Jun-2023

Sarkari Naukri एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक पदों पर भर्ती

एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख दो जून, 2023 तक है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु में छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है।
10:49 AM, 01-Jun-2023

Government Jobs MP HSTET Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन पंजीकरण शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये लागू होगा। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना esb.mp.gov.in पर देख सकते हैं। 
10:15 AM, 01-Jun-2023

Sarkari Naukri MP HS TET Recruitment आवेदन शुरू

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए जारी अधिसूचना में दिए गए रिक्तियों के विवरण के तहत यह भर्ती अभियान मध्य प्रदेश के हाई स्कूलों में 8720 खाली पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
09:34 AM, 01-Jun-2023

GOVT Jobs Exam एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023

एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक जून, 2023 है। उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं, जो 06 जून, 2023 है। एचएसटीईटी 2023 का आयोजन 02 अगस्त, 2023 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक किया जाना है।  
09:17 AM, 01-Jun-2023

Sarkari Naukri 2023 Live: स्नातक पास युवाओं के लिए सैकड़ों नौकरियां, जानें कब-कहां और कैसे करना है भर्ती आवेदन

NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने सहायक प्रबंधक के पद पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी के करिअर पेज ntpc.co.in पर भी आवेदन किया जा सकता है।
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें