05:42 PM, 02-Jun-2023
NTPC Recruitment 2023: पदों का विवरण
एनटीपीसी के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 300 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें से 120 रिक्तियां विद्युत विभाग में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं, 120 रिक्तियां यांत्रिक विभाग में सहायक प्रबंधकों की हैं शेष 60 रिक्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में सहायक प्रबंधकों के लिए हैं। ध्यान रखें कि एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु में छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है।
05:40 PM, 02-Jun-2023
NTPC Recruitment 2023
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने सहायक प्रबंधक के पद पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख दो जून, 2023 तक है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी के करिअर पेज ntpc.co.in पर भी आवेदन किया जा सकता है।
04:20 PM, 02-Jun-2023
Sarkari Naukri IDBI Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार केवल 24 मई, 2023 से 07 जून, 2023 तक दोनों तिथियों सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में निम्नानुसार किया जाना है -
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार (केवल सूचना शुल्क): 200 रुपये
अन्य उम्मीदवार (आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क): 1000 रुपये
03:29 PM, 02-Jun-2023
Govt Jobs IDBI Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। केवल एक डिप्लोमा कोर्स पास करना पात्रता मानदंड को पूरा करने के रूप में नहीं माना जाएगा। विश्वविद्यालय को सरकार या सरकारी निकाय अर्थात एआईसीटीई, यूजीसी आदि द्वारा मान्यता प्राप्त या अनुमोदित होना चाहिए।
03:18 PM, 02-Jun-2023
Sarkari Jobs IDBI Recruitment 2023
आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार idbibank.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 1036 पदों को भरेगा। आवेदन प्रक्रिया सात जून, 2023 को समाप्त होगी।
02:18 PM, 02-Jun-2023
Sarkari Naukri IBPS RRB Recruitment 2023
-
अधिसूचना : दिनांक 31 मई, 2023
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 01 जून, 2023
-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 जून, 2023
-
पीईटी दिनांक : 17 जुलाई से 22 जुलाई, 2023
-
पीईटी एडमिट कार्ड की तारीख : 10 जुलाई, 2023
-
क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख : 05 अगस्त, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को
01:00 PM, 02-Jun-2023
Jobs NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी में सहायक मैनेजर बनने का मौका
एनटीपीसी में सहायक प्रबंधक पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख दो जून, 2023 तक है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु में छूट आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू है।
12:21 PM, 02-Jun-2023
Sarkari Naukri Live NTPC Recruitment 2023
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने सहायक प्रबंधक के पद पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी के करिअर पेज ntpc.co.in पर भी आवेदन किया जा सकता है।
11:16 AM, 02-Jun-2023
Sarkari Naukri IBPS RRB Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
-
चरण 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट - www.ibps.in पर जाएं।
-
चरण 2: "सीआरपी- आरआरबी अधिकारी (स्केल- I, II और III) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करें।
-
चरण 3: अब, ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनकी बुनियादी जानकारी दर्ज करके नए पंजीकरण के लिए क्लिक करें।
-
चरण 4: पंजीकरण के बाद, एक फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें।
-
चरण 5: आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से करें।
09:49 AM, 02-Jun-2023
Jobs Live IBPS RRB Recruitment 2023 रिक्तियों का विवरण
पद का नाम |
रिक्तियों की संख्या |
क्लर्क |
5538 |
पीओ |
2485 |
अधिकारी स्केल-द्वितीय सामान्य बैंकिंग अधिकारी |
332 |
अधिकारी स्केल 2 आईटी |
68 |
अधिकारी स्केल 2 सीए |
21 |
अधिकारी स्केल 2 विधि अधिकारी |
24 |
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल 2 |
8 |
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल 2 |
3 |
कृषि अधिकारी स्केल 2 |
60 |
ऑफिसर स्केल 3 |
73 |
09:16 AM, 02-Jun-2023
Sarkari Naukri IBPS Recruitment आवेदन शुरू
इसके तहत, देश भर में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केल- I/ पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के पद के लिए लगभग 8612 रिक्तियां भरी जाएंगी। सीआरपी आरआरबी-12वीं परीक्षा सामान्य भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
09:14 AM, 02-Jun-2023
Bank Jobs: IBPS RRB Recruitment 2023
इससे पहले बुधवार, 31 मई को वर्ष 2023-24 के लिए IBPS क्लर्क पीओ परीक्षा के लिए अधिसूचना CRP RRB -XII बैंक की संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर जारी की गई थी।
09:03 AM, 02-Jun-2023
Sarkari Naukri 2023 Live: आईबीपीएस, डाक विभाग और बैंकों में निकलीं नौकरियां, जानें कहां-किसकी भर्ती?
IBPS RRB PO Clerk Recruitment 2023 Begins: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर 01 जून से 21 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।