लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Amarnath Cloudburst LIVE: 16 श्रद्धालुओं के शव बरामद, रातभर चलता रहा रेस्क्यू, फिलहाल यात्रा स्थगित

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 09 Jul 2022 09:08 PM IST
Amarnath Yatra Cloudburst Live Updates Many People Dead Rescue Operation Underway News In Hindi
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद का मची तबाही - फोटो : संवाद

खास बातें

Amarnath Yatra Cloudburst LIVE News Update in Hindi: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
 

लाइव अपडेट

09:06 PM, 09-Jul-2022

एनसीपी नेता का दावा, पुणे के दो लोगों की हुई मौत

अमरनाथ गुफा के पास फटे बादल की घटना में पुणे के दो लोगों की मौत हुई है। एनसीपी के एक नेता ने दावा किया है कि इनमें से एक की मौत भूस्खलन में हुई है। 
05:17 PM, 09-Jul-2022

मलबा हटने पर ही पता चलेगी मृतकों की संख्या : एडीजीपी

अमरनाथ हादसा स्थल पर शनिवार को पहुंचे जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि मलबे को साफ किया जा रहा है। मलबा हटने के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए इस बार सभी यात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड दिए गए हैं। इससे जुड़ा डाटा भी देखा जा रहा है।
05:16 PM, 09-Jul-2022

छह फुट तक जमा है मलबा

अमरनाथ गुफा के ऊपर से आया पानी अपने साथ मिट्टी और पत्थर भी लाया। इससे नाले के पास छह फुट तक मलबा जमा हो गया है। बताया जा रहा है कि मलबे ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। ज्यादा लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है। लापता लोगाें की खोज में भी यही मलबा बाधा बन रहा है।
विज्ञापन
05:13 PM, 09-Jul-2022

परिवार सहित बाल-बाल बचे तेलंगाना के विधायक

तेलंगाना से भाजपा के विधायक टी राजा सिंह परिवार के साथ बाल-बाल बचे। सिंह ने बताया कि वे परिवार के साथ हेलिकॉप्टर में अमरनाथ पहुंचे थे। मौसम खराब होते देख उन्होंने पोनी से आगे बढ़ने का फैसला किया। गुफा के बाहर उन्होंने बारिश के बाद पानी की बड़ी जलधारा देखी। तेज बहाव में इसके साथ कई टेंट बह गए। 
05:11 PM, 09-Jul-2022

अमरनाथ त्रासदी के तथ्य देश के सामने रखे सरकार: यशवंत 

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अमरनाथ हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से आग्रह किया है कि  वह इस त्रासदी के बारे तथ्य देश के सामने रखे। अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में यहां पहुंचे सिन्हा विपक्षी दलो के साथ बैठक में बोल रहे थे। सिन्हा ने कहा, मैं अमरनाथ त्रासदी में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। हम नहीं जानते कि कितने लोग मारे गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कई लोगों की जान चली गई है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करें। सरकार को त्रासदी के बारे में देश के सामने तथ्य रखना चाहिए और कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए।

02:18 PM, 09-Jul-2022

प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव उपाय: रक्षा मंत्री 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाबल अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव व राहत अभियान में लगे हैं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए अमूल्य जीवन के नुकसान से गहरा दुख पहुंचा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

विज्ञापन
02:11 PM, 09-Jul-2022

हादसा कैसे हुआ, सरकार स्पष्ट करे: फारूक  

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सरकार से प्रश्न किया है कि यह हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ। इतनी जोखिम भरे स्थान पर जिस तरीके से आधार शिविर बनाकर टेंट लगाए गए थे, उसकी जांच होनी चाहिए। यह पहली बार है जब वहां टेंट लगाए गए हैं। यह एक मानवीय भूल हो सकती है। 

01:37 PM, 09-Jul-2022

घायलों से मिलने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे एलजी 

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद घायलों का हाल जानने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात कर सभी की स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने चिकित्सकों और अधिकारियों से हर घायलों का हर संभव इलाज करने के निर्देश दिए। 
12:47 PM, 09-Jul-2022

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए जम्मू में हवन 

अमरनाथ हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए जम्मू में हवन किया गया। लोगों ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की। इसके अलावा कई संगठनों ने मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। 

 

12:14 PM, 09-Jul-2022

पांच शवों की हुई पहचान, तीन राजस्थान और दो दिल्ली निवासी 

अमरनाथ हादसे में जान गंवाने वाले 16 लोगों में से पांच की पहचान हो चुकी है। इसमें तीन राजस्थान और दो दिल्ली के रहने वाले हैं। इस बीच चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला भी प्रभावित इलाके में पहुंचकर राहत और बचाव अभियान का जायजा ले रहे हैं। मौके पर सेना का एमआई 17 हेलिकॉप्टर से लगा है। 
12:00 PM, 09-Jul-2022

पचास से अधिक यात्री घायल 

इनमें से ज्यादातर अमरनाथ यात्री हैं। घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है। लापता लोगों की संख्या काफी है, जिसके चलते अंधेरा होने के बावजूद रात को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। वहीं, यात्रा मार्ग भी कई जगहों पर बह गया है। ऐसे में फंसे हुए यात्रियों को अलग-अलग रेस्क्यू दल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रही हैं।  

 
11:55 AM, 09-Jul-2022

तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं

आपदा प्रबंधन दलों ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया। बाढ़ से बचने के लिए यात्री टेंट छोड़ पहाड़ की ढलान पर चढ़ गए। पुलिस के अनुसार तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू दल ने अभी तक 16 शव निकाल लिए हैं।
11:50 AM, 09-Jul-2022

तेज बहाव में आया पानी दर्जनों टेंटों को साथ बहा ले गया

पवित्र गुफा के ठीक सामने यात्रियों के लिए टेंट सिटी (यात्री शिविर) बनाई गई है। यहां एक टेंट में चार से छह लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। तेज बहाव में आया पानी दर्जनों टेंटों को साथ बहा ले गया। हादसे के समय बारिश हो रही थी और ज्यादातर यात्री टेंट के भीतर थे। बाढ़ के साथ तीन लंगर और 40 के करीब टेंट बह गए। यात्रियों में भगदड़ के साथ चीख-पुकार मच गई।
 
11:36 AM, 09-Jul-2022

घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया

हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान और घायलों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन ने हादसे को देखते हुए यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम 5.30 बजे अमरनाथ गुफा से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर बादल फटा। इससे गुफा के सामने से बहने वाले नाले में आई बाढ़ ने तबाही मचा दी।
 
11:30 AM, 09-Jul-2022

Amarnath Cloudburst LIVE: 16 श्रद्धालुओं के शव बरामद, रातभर चलता रहा रेस्क्यू, फिलहाल यात्रा स्थगित

भारी बारिश की चेतावनी के बीच अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि करीब 40 लोग लापता हो गए हैं। बादल फटने के बाद पहाड़ से आया सैलाब श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए 3 लंगरों समेत करीब 40 टेंट बहा ले गया। सैलाब गुफा के सामने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए टेंटों के बीचों-बीच निकला। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। बाढ़ की चपेट में आए शिविर के टेंटों से निकालकर लोगों को फौरन पहाड़ की ढलान तक सुरक्षित पहुंचाया गया। कई लोगों को बचाया गया है। घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। हादसे के समय गुफा के पास करीब पांच हजार लोग मौजूद थे। यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed