लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Parliament Session: अदाणी मसले पर सरकार को घेरेंगे 16 विपक्षी दल, चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Fri, 03 Feb 2023 11:30 PM IST
Parliament Budget Session Live Updates: Adani Row in Parliament, Kharge Calls Opposition Meeting News in Hindi
लोकसभा - फोटो : संसद टीवी

खास बातें

 Parliament Budget Session 2023, Sansad Satra Live: संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज एक बार फिर से अदाणी मामले पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई। संसद से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ...
 
विज्ञापन

लाइव अपडेट

04:43 PM, 03-Feb-2023
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सुबह कहा कि संसद लोकतंत्र का सार है। संसद लोकतंत्र के उत्तर में स्थित सितारा है। यह लोगों की आकांक्षाओं और सपनों को साकार करने के लिए चर्चा और विचार-विमर्श का स्थान है न कि अशांति का स्थान। हमें नियमों के अनुसार काम करने की आवश्यकता है। 
02:33 PM, 03-Feb-2023

अदाणी के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

अदाणी के मसले पर विपक्ष के भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 6 फरवरी सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
02:09 PM, 03-Feb-2023

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

अदाणी के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर से स्थगित हो गई है। अब कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी।
विज्ञापन
02:07 PM, 03-Feb-2023

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

विपक्ष के हंगामे के बाद स्थगित की गआ लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है।
01:13 PM, 03-Feb-2023

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मूल रूप से चीन से प्रेरित: महेश जेठमलानी

BBC डॉक्यूमेंट्री पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा कि  यह दिख रहा है कि BBC चीनी स्वामित्व वाली कंपनियों के माध्यम से पूरी तरह से चीन के साथ आर्थिक रूप से जुड़ा है। डॉक्यूमेंट्री मूल रूप से चीन से प्रेरित है, उनके पास भारत विरोधी प्रचार प्रसार का एक लंबा इतिहास है।
01:12 PM, 03-Feb-2023

अदाणी मसले पर विपक्षी दल चर्चा चाहते हैं: शशि थरूर 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि जो स्टॉक मार्केट गिर रहे हैं उसपर चर्चा हो, जनता का पैसा LIC और अन्य सरकारी संस्थानों में है। उन्होंने चीन, महंगाई, बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं होने दी। जिस भी मुद्दे पर उन्हें लगता है कि वे शर्मिंदा होंगे उस पर चर्चा नहीं होने देते।
विज्ञापन
11:16 AM, 03-Feb-2023

अदाणी मसले पर ये 16 पार्टियां करेंगी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल

शुक्रवार की सुबह कम से कम 16 विपक्षी दलों ने संसद में अपनी रणनीति का समन्वय करने के लिए बैठक की और अदाणी स्टॉक रूट के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए सरकार पर हमले तेज करने का फैसला किया।
बैठक के एक दिन बाद उन्होंने एकजुट होकर इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आरोप का नेतृत्व किया और गुरुवार को संसद के दोनों सदनों को ठप कर दिया। विभिन्न विपक्षी दलों ने संसद में इस पर चर्चा की मांग करते हुए अडानी मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति जांच या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी वाली समिति की जांच की मांग की है।

अदाणी मसले पर ये 16 पार्टियां करेंगी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में जिन 16 दलों के नेताओं की बैठक हुई उनमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, आप, बीआरएस, शिवसेना, राजद, जदयू, सीपीआईएम, भाकपा, राकांपा, एनसी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस शामिल हैं. (जोस मणि), केसी (थॉमस), और आरएसपी।
11:07 AM, 03-Feb-2023

अदाणी मसले पर दोनों सदनों में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

 अदाणी मसले पर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
11:01 AM, 03-Feb-2023
दूध के दाम बढ़ेंगे तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर अमूल दूध के दाम में इजाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे, लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है।
10:35 AM, 03-Feb-2023
सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए संसद में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक चल रही है।
 


 
09:51 AM, 03-Feb-2023

संसद पहुंचीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंची हैं। वित्त मंत्री संसद में भाजपा के सभी सांसदों को बजट से अवगत कराएंगी। इस दौरान सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है।
09:34 AM, 03-Feb-2023

भाजपा के कई वरिष्ठ नेता संसद पहुंचे

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरण रिजिजू और बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार और सुशील मोदी संसद पहुंचे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सभी भाजपा सांसदों को बजट पर जानकारी देंगी। सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थित रहने की उम्मीद है।
09:32 AM, 03-Feb-2023

मनीष तिवारी ने चीन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
09:15 AM, 03-Feb-2023

Parliament Session: अदाणी मसले पर सरकार को घेरेंगे 16 विपक्षी दल, चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा

संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। वहीं आज एक बार फिर से अदाणी मामले पर दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुल खरगे ने  सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। संसद से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ...
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed