11:31 PM, 06-Feb-2023
सरकार ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून पर समिति का गठन किया
सरकार ने डिजिटल अर्थव्यवस्था से उभरने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न नियामक पहलुओं की जांच को लेकर डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून पर एक समिति का गठन किया है। कॉरपोरेट मामलों के सचिव मनोज गोविल की अगुवाई वाली यह समिति डिजिटल बाजारों के लिए नियामक ढांचा स्थापित करने के लिए एक अलग कानून की आवश्यकता की भी जांच करेगी।
संसदीय समिति द्वारा डिजिटल बाजारों में प्रतिस्पर्धा-रोधी गतिविधियों को रोकने के लिए एक नया डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून प्रस्तावित करने के दो महीने से भी कम समय बाद इस समिति का गठन किया गया। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेयरपर्सन के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ इस समिति का हिस्सा होंगे।
11:22 PM, 06-Feb-2023
मुफ्त पेयजल, शौचालय सुविधाएं मुहैया कराने को डीएमआरसी बाध्य नहीं: सरकार
सरकार ने राज्यसभा को बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत स्टेशनों पर मुफ्त पेयजल और शौचालय की सुविधा मुहैया कराने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) बाध्य नहीं है। आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही।
उन्होंने कहा, मुफ्त पेयजल और शौचालय की सुविधा प्रदान करने का निर्णय संबंधित मेट्रो रेल प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में है। हालांकि डीएमआरसी ने सूचित किया है कि उन्होंने स्टेशनों पर दुकानों, कियोस्क और पानी के एटीएम के जरिये पानी की व्यवस्था की है।
10:01 PM, 06-Feb-2023
संसद में मंगलवार से शुरू हो सकता है कामकाज
अदाणी मुद्दे पर तीन दिनों के हंगामे के बाद मंगलवार से संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकार सदन में सार्थक चर्चा विपक्ष से संपर्क कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को दोनों सदनों को दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए विपक्षी दलों के सदन के नेताओं के साथ बैठक की।
जोशी और मेघवाल ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय और डीएमके के टीआर बालू सहित अन्य नेताओं से मुलाकात की। पार्टी लाइन के नेताओं का विचार था कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए। विपक्षी सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंगलवार को संसद के सामान्य रूप से चलने की संभावना है।
03:30 PM, 06-Feb-2023
राहुल गांधी ने अदाणी मामले में संसद में चर्चा की मांग की
इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अदाणी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि 'हम दो, हमारे दो'। सरकार डरी हुई है कि संसद में अदाणी जी पर चर्चा न हो जाए। सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो। मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं।'
02:15 PM, 06-Feb-2023
अदाणी मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी के बीच दोनों सदन कल 7 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए।
02:08 PM, 06-Feb-2023
लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है।
02:04 PM, 06-Feb-2023
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं हो सकी।
12:09 PM, 06-Feb-2023
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि KCR झूठ बोलते हैं। KCR और झूठ साथ-साथ चलते हैं। झूठ के द्वारा सरकार चलाते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि तेलंगाना की जनता जागरूक हो गई है। तेलंगाना की जनता उनको सुनने को तैयार नहीं है इसलिए वो महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार जाना चाहते हैं। वे खुद के पोस्टर में 'मैं देश का नेता हूं' लिख लेते हैं। देश का नेता खुद बोलने से नहीं बनते जब समाज बोलता है तब आप नेता बनेंगे।
11:11 AM, 06-Feb-2023
राज्यसभा भी दो बजे तक स्थगित
राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
11:08 AM, 06-Feb-2023
लोकसभा दो बजे तक स्थगित
विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है।
11:06 AM, 06-Feb-2023
कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन
अदाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
11:05 AM, 06-Feb-2023
विपक्षी सांसद कर रहे नारेबाजी
संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लोकसभा में विपक्षी सांसद वेल में आकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। लोकसभा सांसद विपक्षी सांसदों से चर्चा होने देने की मांग कर रहे हैं।
11:02 AM, 06-Feb-2023
संसद की कार्यवाही शुरू
संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। आज भी अदाणी मामले को लेकर हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं।
10:50 AM, 06-Feb-2023
अदाणी मामले पर कांग्रेल सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) जांच चाहते हैं, सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है। सरकार की पोल खुल गई है।
10:48 AM, 06-Feb-2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने जो नोटिस (267) दिया है, उस पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि ये राष्ट्रपति के अभिभाषण से अलग विषय है। हम चाहते हैं कि पहले इस पर चर्चा हो। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन पूरे देश में जो गड़बड़ी हो रही है उस पर PM जवाब दें।